17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ग्रामीण परिवेश को ध्यान में रख कर करें टेक्नोलॉजी का विकास

बीएसएनएल में आयोजित सेमिनार में बोले मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी रांची : सरकार का मुख्य एजेंडा गांवों को ताकतवर बनाना है. यह तभी संभव होगा, जब टेक्नोलॉजी का विकास ग्रामीण परिवेश को ध्यान में रख कर होगा. उक्त बातें मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कही. वे शनिवार को जुमार पुल स्थित बीएसएनएल के हॉल में […]

बीएसएनएल में आयोजित सेमिनार में बोले मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी
रांची : सरकार का मुख्य एजेंडा गांवों को ताकतवर बनाना है. यह तभी संभव होगा, जब टेक्नोलॉजी का विकास ग्रामीण परिवेश को ध्यान में रख कर होगा. उक्त बातें मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कही. वे शनिवार को जुमार पुल स्थित बीएसएनएल के हॉल में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन द इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स (अाइटीइ), रांची चैप्टर एवं बीएसएनएल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
सेमिनार का विषय 5जी : ग्रामीण विकास के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाना था.टेक्नोलॉजी का विकास सामाजिक परिप्रेक्ष्य में हो : मुख्य सचिव ने कहा कि स्मार्ट सिटी, स्मार्ट ट्रैफिक, स्मार्ट हेल्थ सेक्टर का सपना तभी सफल हो पायेगा, जब टेक्नोलॉजी का विकास सामाजिक परिप्रेक्ष्य में हो. गिस्फी (ग्लोबल आइसीटी स्टैंडराइजेशन फोरम फॉर इंडिया) एवं आइटीइ के बीच स्वस्थ संबंध का निर्माण करने में सरकार अपनी भूमिका निभाने को तैयार है.
100 से अधिक रिसर्च स्कॉलर कर रहे हैं शोध कार्य : ऑरहॉस विवि, डेनमार्क एवं गिस्फी के संस्थापक प्रोफेसर रामजी प्रसाद ने कहा कि डेनमार्क एवं भारत के लगभग 100 से अधिक रिसर्च स्कॉलर 5जी एवं इससे संबंधित विषयों पर शोध कार्य कर रहे हैं.
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि झारखंड को टेक्निकल हब के रूप में विकसित करने के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है. विदेश के प्रतिष्ठित विवि से नॉलेज का आदान-प्रदान किया जायेगा. डेनमार्क सरकार के चीफ काउंसलर जेस्पर वाइब ह्रानसेन ने कहा कि डेनमार्क की कुल आबादी 50 लाख है. टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट में वहां काफी रिसर्च किये जा रहे हैं.
झारखंड-बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं : ऑरहॉस विवि, डेनमार्क के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रो पीटर लिंडग्रेन ने कहा कि बिहार एवं झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस सही प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की जरूरत है.
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो गोपाल पाठक ने कहा कि झारखंड आने वाले समय में टेक्नोलॉजी के मामले में अग्रणी राज्य होगा. इसके लिए शोध एवं शिक्षण पर जोर देना होगा. बीएसएनएल के सीजीएम केके ठाकुर ने कहा कि ग्लोबल लेबल टेक्नोलॉजी में 5जी बड़ा बदलाव लाने जा रहा है.
सेमिनार के सोवेनियर तथा प्रो रामजी प्रसाद एवं एसएस दास द्वारा लिखित पुस्तक इवॉल्यूशन ऑफ एयर इंटरफेस टुवार्ड्स 5जी का भी लोकार्पण किया गया. मौके पर बीआइटी, मेसरा के कुलपति प्रो मनोज कुमार मिश्रा, बीआइटी, सिंदरी के निदेशक डीके सिंह, बीएसएनएल के जीएम रामाश्रय प्रसाद, सुजीत कुमार, डीजीएम विजय भूषण पांडेय, एजीएम अजय कुमार, वीके मौर्या, अदिति सिंह, जी मांझी, आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता आइटीइ, नयी दिल्ली के प्रेसिडेंट प्रो केटीवी रेड्डी ने की. संचालन डॉ आनंद कुमार ठाकुर व सरोज झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें