Advertisement
रांची : दोषी पायी गयीं आठ नर्सें, कार्रवाई तय
रांची : रिम्स के मेडिसिन और सर्जरी वार्ड में 22 नवंबर की रात को आठ नर्सों के बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद होने की पुष्टि हो गयी है. इनमें फ्लोर इंचार्ज को भी दोषी पाया गया है. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव के निर्देश पर अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप की अध्यक्षता में बनायी गयी […]
रांची : रिम्स के मेडिसिन और सर्जरी वार्ड में 22 नवंबर की रात को आठ नर्सों के बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद होने की पुष्टि हो गयी है. इनमें फ्लोर इंचार्ज को भी दोषी पाया गया है. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव के निर्देश पर अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप की अध्यक्षता में बनायी गयी कमेटी ने नर्सों द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण की जांच की, लेकिन इसे संतोषजनक नहीं पाया है. अब नर्सों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
जांच कमेटी का मानना है कि नर्सें बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद थीं. यह साफ तौर पर अनुशासनहीनता है. अधीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि बिना सूचना के रात में मरीजों को वार्ड में भगवान भरोसे छोड़ कर चले जाना गंभीर मामला है. मरीज की स्थिति गंभीर होने पर उनके परिजन ने फोन कर रात में इसकी सूचना दी थी. रात एक बजे तक वार्ड में वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी थी. कुछ वार्ड में अचानक ऐसी स्थित उत्पन्न होने के कारण नर्स की व्यवस्था नहीं हो पायी थी. अगर ऐसे में मरीजों को कुछ हो जाता, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती? ऐसी लापरवाही के लिए में नर्सों को किसी भी हाल में माफ नहीं किया जायेगा.
नर्सों से लिखित में लिया जायेगा माफीनामा
रिम्स अधीक्षक डाॅ विवेक कश्यप ने कहा कि बुधवार को उच्चाधिकारियाें के साथ नर्सों पर कार्रवाई करने पर विचार किया जायेगा. नर्सों पर निंदन के साथ-साथ एक दिन का वेतन कटौती की कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा नर्सों से यह लिखित लिया जायेगा कि वह भविष्य में ऐसी दोबारा गलती नहीं करेंगी. दोबारा अगर ऐसी लापरवाही बरती गयी तो निलंबन की कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement