रांची: कांके रोड स्थित रॉक प्लाजा (सीएमपीडीआइ के समीप) मार्केटिंग कांप्लेक्स में सिंघानिया इलेक्ट्रिकल व हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के समीप रौनक ग्रोसरी दुकान में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने शटर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
सिंघानिया इलेक्ट्रिकल से अपराधी दुकान से एक बंडल तार, काउंटर से दो सौ रुपये ले गये. वहीं कांप्लेक्स में शक्ति अलंकार ज्वेलर्स, सुमन रेफ्रिजरेशन तथा प्रिया कंप्यूटर व सोल्यूशन के शटर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया. इस संबंध में सिंघानिया इलेक्ट्रिकल के संचालक दिनेश सिंघानिया ने गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में लिखा है कि वह सोमवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर हरमू रोड स्थित घर गये थे. सुबह सैलून वाले ने चोरी की सूचना दी.
उधर, कांके थाना क्षेत्र के हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के समीप स्थित रौनक ग्रोसरी नामक दुकान में भी अपराधियों ने मंगलवार की रात चोरी की. अपराधी काउंटर से 4000 रुपये, चार एटीएम कार्ड, आइडी प्रूफ व मोबाइल फोन आदि ले गये. इस संबंध में दुकान के संचालक शाहिद आलम ने कांके थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.