27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिनों में दूर होगी वाहन टू में हो रही परेशानी : परिवहन आयुक्त

रांची: इ-पेमेंट गेटवे के जरिये टैक्स जमा हो रहे हैं. इसमें कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. पर वाहन टू में कुछ परेशानियां हैं, जिसे 15 से 20 दिनों के अंदर दूर किया जायेगा. उक्त बातें परिवहन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए […]

रांची: इ-पेमेंट गेटवे के जरिये टैक्स जमा हो रहे हैं. इसमें कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. पर वाहन टू में कुछ परेशानियां हैं, जिसे 15 से 20 दिनों के अंदर दूर किया जायेगा. उक्त बातें परिवहन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कही.

उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में कई नये प्रयोग हुए हैं, जिसमें थोड़ी परेशानी हुई है. सरकार इन परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रही हैं. पूरे राज्य में इ-पेमेंट गेटवे के जरिये विभाग को प्रतिदिन 50-60 लाख रुपये का राजस्व आया है. इ-पेमेंट के जरिये टैक्स जमा हो रहे हैं. कभी-कभी इंटरनेट ठीक नहीं रहने से परेशानी हो रही है. जिन जिलों में इंटरनेट की स्थिति अच्छी नहीं है उन जिलों में मैनुअल काउंटर भी खोले जाने की मांग हो रही है, जिस पर विभाग गंभीर है. मौके पर आरटीए राज कुमार, संयुक्त परिवहन आयुक्त जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

15 जुलाई से बैंक में जमा कर सकेंगे टैक्स : आयुक्त ने बताया कि सरकार ने वेब बेस व्यवस्था शुरू करने जा रही हैं, जिसमें बैंक में भी अपने वाहन के टैक्स जमा कर सकेंगे. 15 जुलाई तक यह सुविधा लागू हो जायेगी.

कार्यालयों में बढ़ाये जायेंगे कर्मचारी: आयुक्त परिवहन कार्यालयों में कर्मचारियों की कमी को खत्म करने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि पुराने पदों को खत्म कर नये सिरे से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू होगा: आयुक्त ने बताया कि जुलाई माह से डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. डीलर पेमेंट-इ-पेमेंट गेटवे के जरिये करेंगे और डीलर अपने यहां से नंबर भी जारी कर देंगे. यानी कस्टमर को जिला परिवहन कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

वाहन टू में हो रही परेशानियों को भी बताया : आयुक्त ने वाहन टू में आ रही परेशानियों को गिनाया. उन्होंने बताया कि वाहन टू में वन टाइम टैक्स में परेशानी आ रही है. टैक्स पर्चेजर के नाम से जमा होना चाहिए, लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें