23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : क्रिसमस के लिए शारीरिक व आत्मिक दोनों तैयारी होती है महत्वपूर्ण : बिशप जोहन डांग

रांची : ऑल चर्चेज कमेटी के प्रभु आगमन उत्सव में रविवार को विभिन्न कलीसियाओं के लोग जुटे़ बिशपों से आगमन का संदेश सुना और क्रिसमस के गीत गाकर अपने उत्साह का इजहार किया़ पुरूलिया रोड स्थित संत अन्ना मूल मठ सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, जीइएल चर्च के मोडरेटर बिशप जोहन डांग […]

रांची : ऑल चर्चेज कमेटी के प्रभु आगमन उत्सव में रविवार को विभिन्न कलीसियाओं के लोग जुटे़ बिशपों से आगमन का संदेश सुना और क्रिसमस के गीत गाकर अपने उत्साह का इजहार किया़
पुरूलिया रोड स्थित संत अन्ना मूल मठ सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, जीइएल चर्च के मोडरेटर बिशप जोहन डांग ने कहा कि आगमन काल आत्मिक तैयारी का समय है़ इस क्रम में उन्होंने छह बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता जीतने वाली एमसी मेरी कॉम का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरी कॉम किसी भी प्रतियोगिता से पहले उपवास-प्रार्थना करती है़ दाऊद व गोलियथ की कहानी याद करती है़ साथ ही फिटनेस के लिए भरपूर तैयारी करती है व प्रतिद्वंद्वी की ताकत-कमजोरी का अध्ययन करती है़
क्रिसमस के लिए भी इसी तरह की तैयारी की जरूरत है़ शारीरिक व आत्मिक, दोनों तैयारी महत्वपूर्ण हैं. हम सिर्फ जन्म पर्व के लिए नहीं, बल्कि प्रभु यीशु के द्वितीय आगमन की तैयारी भी करें, ताकि हम न्याय के दिन सफल हो सके़ं
भयभीत न रहें क्योंकि परमेश्वर हमारे साथ
सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के ने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है, जिसमें भय न हो, पर यीशु के देह धारण ने परमेश्वर की उपस्थिति को हमारे बीच लाया़ हमें भयभीत नहीं रहना है, क्योंकि परमेश्वर हमारे साथ हैं. इस युग में प्रभु हमारे साथ हैं, अगले युग में हम प्रभु के साथ होंगे़
लोगों ने क्रिसमस से जुड़े कई गीत गाये : कार्यक्रम के दौरान लोगों ने क्रिसमस से जुड़े कई गीत गाये़ साइलेंट नाइट, होली नाइट, देख, प्रभु आता है, शीत पानी झरय, प्रभु का स्वागत करो, सुहाना दिन आया यहां व अन्य गीतों ने लोगों को क्रिसमस की निकटता का अहसास दिलाया़ बिशपों ने केक भी काटा़
इस अवसर पर बिशप अमृत जय एक्का, ऑल चर्चेज कमेटी के अध्यक्ष फादर थियोडोर टोप्पो, उपाध्यक्ष रेव्ह अगस्तुस एक्का, सचिव रेव्ह जोलजस कुजूर, बाइबल सोसाइटी की सचिव सोमा भाटकर, फादर आइजक पटेल, सेत सोणवानी, अटल खेस, सिस्टर लियोकृता तिर्की, सिस्टर ललिता रोशनी लकड़ा, सिस्टर शशिलता लकड़ा, जीबी रक्षित, फादर माइकल नाग, कुलदीप तिर्की, इमानुएल सांगा, मनीष तिग्गा, रेव्ह टीएससी हंस सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़
प्रार्थना और भलाई का काम करते रहें : आरसी चर्च खूंटी के बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि क्रिसमस की तैयारी में दो बातों का ध्यान रखा जाता है- पहला, लगभग दो हजार साल पहले बालक यीशु इस जगत में आये और दूसरा कि वे एक बार फिर एक न्यायकर्ता के रूप में आयेंगे़ इसलिए हमेशा प्रार्थना व भलाई का काम करते रहें. क्रिसमस दूसरों के साथ प्रेम बांटने का संदेश देता है़ एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा ने कहा कि बाइबल में यीशु के जन्म व दूसरे आगमन से जुड़ी कई भविष्यवाणियां हैं.
उनके जन्म से जुड़ी भविष्यवाणियों की तरह उनके दूसरे आगमन से जुड़ी भविष्यवाणियां भी पूरी होंगी़ इसके लिए हमारी तैयारी महत्वपूर्ण है़ यूहन्ना की पुस्तक में लिखा है कि प्रभु का मार्ग तैयार करो, अपने पापों के लिए प्रायश्चित करो और नेकी के काम करो़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें