झारखंड राज्य आवास बोर्ड कर्मचारी संघ के सम्मेलन में नयी कार्यकारिणी का किया गया गठन
रांची : झारखंड राज्य आवास बोर्ड कर्मचारी संघ के सम्मेलन में कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया गया. उनकी समस्याओं पर चर्चा हुई. सम्मेलन में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें अनिल कुमार को अध्यक्ष व विनोद कुमार को महामंत्री बनाया गया.
चंद्रकेत नारायण सिंह मुख्य संरक्षक, गुंजेश्वर प्रसाद संरक्षक, नवल शर्मा सम्मानित अध्यक्ष, शंकर गोप, समर गुप्ता, शशि कुमार मिश्रा, विजय कुमार पासवान, रामप्रवेश शर्मा उपाध्यक्ष, संजीव कुमार, साइमन लकड़ा, हरेंद्र कुमार भट्ट, अजय कुमार साह, राज किशोर चौधरी संयुक्त सचिव बनाये गये. सुरेंद्र राय कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार पासवान संगठन मंत्री, मो अरशद हुसैन कार्यालय सचिव व कवींद्र शर्मा प्रचार सचिव बनाये गये हैं.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों की मांगों को लागू करने में टाल-मटोल की नीति अपना रही है. यही कारण है कि प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा 2017 एवं 2018 में निर्गत पत्रों पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है.
आवास बोर्ड के कर्मचारियों को अभी तक छठे वेतनमान का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है. बोर्ड में आठ आश्रितों को अभी तक अनुकंपा पर नियुक्ति नहीं की जा रही हैं. बोर्ड में संविदा पर कार्यरत विनोद कुमार सिंह को अविलंब बोर्ड से हटाने की मांग भी की गयी.
इस मौके पर रमेश कुमार, मेघनाथ, बजरंगी कुमार, जीरा देवी, लालती देवी, अनुज पासवान, महेंद्र सिंह, जलेश्वर मुंडा, गणेश प्रसाद सिंह, देव नारायण सिंह मुंडा, कलिंदर बड़ाइक, आशीर्वाद महतो, शशि मिश्रा, चंद्रकेत नारायण सिंह, गुंजेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार, संजीव कुमार, मेघनाथ, बैजनाथ राय, सुरेंद्र राय, नवल शर्मा, शंकर गोप, लालती देवी आदि मौजूद थे. संचालन शंकर गोप ने किया.