22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :उन्नत व धनवान किसान रघुवर सरकार की पहचान हैं : भाजपा

रांची : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू ने कहा है कि एग्रीकल्चर एंड फूड समिट का आयोजन सफल रहा. उन्नत व धनवान किसान मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार की पहचान हैं. फूड समिट के आयोजन से कृषि के क्षेत्र में राज्य को नयी पहचान मिली है. अब राज्य की पहचान खान, खनिज के साथ […]

रांची : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू ने कहा है कि एग्रीकल्चर एंड फूड समिट का आयोजन सफल रहा. उन्नत व धनवान किसान मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार की पहचान हैं. फूड समिट के आयोजन से कृषि के क्षेत्र में राज्य को नयी पहचान मिली है. अब राज्य की पहचान खान, खनिज के साथ खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, खेल, खिलाड़ी, पर्यटन के क्षेत्र में भी होने लगी है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए रघुवर सरकार लगातार प्रयासरत है.

प्रो साहू प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गुजरात के बाद झारखंड ही दूसरा राज्य है, जिसने किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए बड़ा आयोजन किया. इसमें छह देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. प्रो साहू ने कहा कि राज्य सरकार ने सिर्फ आयोजन ही नहीं किया,बल्कि पूरे प्रदेश में उन्नत खेती के लिए वातावरण बनाया गया. परिणाम है कि वर्ष 2014 में जहां राज्य का कृषि विकास दर 4.5 प्रतिशत था, जो बढ़ कर 2018 में 14 प्रतिशत हो गया.

नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत ने कहा कि जैसा उद्योगपतियों के लिए आयोजन हुआ, वैसा ही किसानों के लिए. यह सरकार की किसानों के प्रति सोच को दिखाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी नहीं चौगुनी करने का लक्ष्य रखा है. कृषि के लिए अलग बजट का प्रावधान किया गया है. पशुधन को बढ़ावा, 90 प्रतिशत अनुदान पर दो-दो गायों का वितरण किया गया. फसल बीमा राशि को सरकार द्वारा भरा जाना, शून्य प्रतिशत पर एक साल के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर सरकार गंभीर है.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 28 लाख किसानों को मोबाइल फोन देने की बात कह कर किसानों को उन्नत तकनीक से जोड़ने का प्रयास प्रारंभ किया है. किसानों को कृषि फीडर से छह घंटा बिजली उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयास की सराहना करते हुए श्री शाहदेव ने भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री रघुवर दास का आभार प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें