13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दोहरे हत्याकांड में दो सगे भाइयों को उम्रकैद

रांची : एजेसी राजीव आनंद की अदालत ने दोहरे हत्याकांड मामले में अभियुक्त राहुल कुमार उर्फ हनी और रोहित कुमार उर्फ रिंकू (दोनों सगे भाई) को उम्रकैद की सजा सुनायी है. दोनों पर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. यह मामला […]

रांची : एजेसी राजीव आनंद की अदालत ने दोहरे हत्याकांड मामले में अभियुक्त राहुल कुमार उर्फ हनी और रोहित कुमार उर्फ रिंकू (दोनों सगे भाई) को उम्रकैद की सजा सुनायी है. दोनों पर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. यह मामला डोरंडा थाना कांड संख्या 305/16 दिनांक 21/6/16 से जुड़ा है. दोनों भाइयों ने न्यू साकेत नगर हिनू निवासी मानस सिन्हा और उनकी पत्नी किरण की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मानस सिन्हा के घर के पास दोनों भाइयों ने दुकान बनाने के लिए ईंट गिरायी थी. मानस सिन्हा ने ईंट गिराने का विरोध करते हुए कहा था कि यहां दुकान नहीं बनाने देंगे. इसके बाद दोनों ने मानस की हत्या करने की ठान ली थी. घटना के दिन 21 दिसंबर 2016 को मानस सिन्हा मार्केटिंग कर अपनी कार से लौटे और कार को पार्क कर रहे थे. उसी समय दोनों भाइयों ने गोली मार कर मानस व उनकी पत्नी की हत्या कर दी.
मामले में मानस के भाई मयंक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ज्ञात हो कि दोनों अभियुक्त पूर्व में अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए कुंदन नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में भी जेल जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें