Advertisement
लाठी के बल पर आंदोलन दबा रही है सरकार : राजद
रांची़ सरकार की कार्यप्रणाली के विरोध में प्रदेश राजद ने गुरुवार को राजभवन के पास धरना देकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रघुवर सरकार लाठी-गोली की सरकार है. जनतंत्र में अधिकार के लिए आंदोलन करने की आजादी छीनी जा रही है. पारा शिक्षकों के साथ पत्रकारों पर लाठी चार्ज […]
रांची़ सरकार की कार्यप्रणाली के विरोध में प्रदेश राजद ने गुरुवार को राजभवन के पास धरना देकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रघुवर सरकार लाठी-गोली की सरकार है. जनतंत्र में अधिकार के लिए आंदोलन करने की आजादी छीनी जा रही है. पारा शिक्षकों के साथ पत्रकारों पर लाठी चार्ज करवाना शर्मनाक है.
राजद लाठी चार्ज घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत नियुक्त किये गये पारा शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है. धरना को पार्टी के प्रधान महासचिव संजय कुमार सिंह यादव, पूर्व सांसद मनोज भुइयां, घूरन राम, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, गौतम सागर राणा, जनार्दन पासवान, रामचंद्र सिंह, लक्ष्मण राम, डॉ मनोज कुमार, आबिद अली, राजेश यादव, अभय सिंह, अर्जुन यादव, मंजू साह, मनोज पांडेय, हरीश श्रीवास्तव, मीनाक्षी देवी आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement