Advertisement
रांची : जीडीपी में कृषि का योगदान 10 फीसदी
रांची : राज्य के जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान 10 फीसदी के करीब है. राज्य में करीब 130 सेंटीमीटर बारिश होती है. केज कल्चर से मछली उत्पादन में झारखंड पहले स्थान पर है. बीन उत्पादन में तीसरे, मटर उत्पादन में चौथे तथा पत्तागोभी उत्पादन में राज्य सातवें स्थान पर है. यहां करीब 30 लाख […]
रांची : राज्य के जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान 10 फीसदी के करीब है. राज्य में करीब 130 सेंटीमीटर बारिश होती है. केज कल्चर से मछली उत्पादन में झारखंड पहले स्थान पर है. बीन उत्पादन में तीसरे, मटर उत्पादन में चौथे तथा पत्तागोभी उत्पादन में राज्य सातवें स्थान पर है.
यहां करीब 30 लाख टन सब्जियों का उत्पादन होता है. करीब 175 प्रकार का लघु वन उपज झारखंड में है. पूरे देश का करीब 40 फीसदी लाह यहीं तैयार होता है. 2014 की तुलना में 2017 में करीब 18 फीसदी दूध का उत्पादन बढ़ा है. वर्तमान में करीब 48 करोड़ अंडे का उत्पादन झारखंड में हो रहा है. बीजीआरआइ के तहत राज्य में करीब 34050 हेक्टेयर किसानों के खेतों में डेमोस्ट्रेशन हो रहा है.
2018-19 में करीब 324583 को सॉयल हेल्थ कार्ड दिया जायेगा. विशेष फसल योजना के तहत 31950 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य था. इसमें 27115 हेक्टेयर में खेती हो रही है. राज्य में 2.22 लाख एमटी क्षमता का वेयरहाउस बनाया गया है. वर्तमान में करीब 24 कोल्ड स्टोरेज का संचालन हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement