Advertisement
रांची : झूठ की बुनियाद पर चल रही मोदी व रघुवर सरकार ने जनता को ठगा
मोरहाबादी में हुई वामदलों की रैली, केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे वाम नेता रांची : मोरहाबादी में मंगलवार को आयोजित रैली में वामदलों के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. साथ ही एकजुटता के साथ आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प […]
मोरहाबादी में हुई वामदलों की रैली, केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे वाम नेता
रांची : मोरहाबादी में मंगलवार को आयोजित रैली में वामदलों के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. साथ ही एकजुटता के साथ आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लिया. रैली का थीम ‘संविधान बचाओ-जान बचाओ, भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ था.
रांची : रैली को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान ने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाये. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने झूठ की बुनियाद पर चल रही है. वहीं, रघुवर सरकार भी कम नहीं है, उन्होंने यहां की जनता को ठगा है. उन्होंने जनता से अपील की : आप अपने वोट को न बेचें, तभी आप सही सरकार चुन सकेंगे.
श्री अंजान ने मोदी सरकार पर आरोप लगाये कि नोटबंदी से पहले 18 हजार करोड़ रुपये की जमीन, मकान व भवन के लिये भाजपा व आरएसएस के पास कहां से पैसे आये. ये जमीन कार्यालय के लिये था. ये रुपये देश के कॉरपोरेट घरानों से लिये गये.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डीजल व पेट्रोल की कीमत बढ़ेंगे, तो किसानों को सब्सिडी मिलेगी, जो आज तक नहीं मिली. कहा कि आरएसएस व हिटलर की कार्यशैली एक है. मौके पर माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी, माले के राज्य सचिव जनार्दन पासवान, राजेश यादव समेत अन्य नेताओं ने भी अपने विचार दिये.
रैली में ये लोग रहे शामिल : रैली की अध्यक्षता राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता ने किया. रैली में केडी सिंह, खगेंद्र ठाकुर, महेंद्र पाठक, आफताब आलम, पीके पांडेय, सूर्यपत सिंह, माकपा के राज्य सचिव जीके बख्शी, भाकपा के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, राजद के उपाध्यक्ष राजेश यादव आदि मौजूद थे.
राज्य में झूठ की सरकार चल रही है: भुवनेश्वर
माकपा के राष्ट्रीय सचिव भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि झारखंड में झूठ की सरकार है. रघुवर सरकार केवल जनता को ठगा है. आगामी चुनाव में मिल कर इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. किसानों के लिए आज तक एक भी सिंचाई योजना चालू नहीं हो सकी. किसान लोन व तंगी से जान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को दिसंबर तक मौका देंगे. जनवरी से एक भी कोयला बाहर नहीं जाने देंगे.
एकजुट होकर भाजपा को उखाड़ फेंकना है: रमेंद्र
एटक के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी चुनाव में एकजुटता के साथ भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. उन्होंने कहा कि अब जनता देश में भाजपा की सरकार नहीं चाहती है. उन्होंने मौके पर कांग्रेस पार्टी से भी आग्रह किया कि पॉलिटिकल एडजस्टमेंट करना सीखें.
अगले चुनाव में जवाब देना होगा : सुबोधकांत
पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल प्रलोभन देकर देश की जनता को ठगा है. देश में प्रधानमंत्री और राज्य में रघुवर दास मिलकर लूट रहे हैं. झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. साढ़े चार साल में पहली बार लोगों ने लिंचिंग के बारे में जाना.
आज देश और संविधान दोनों पर खतरा है : डॉ अजय
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि आज देश व संविधान दोनों खतरे में है. उन्होंने सभी विपक्षी दलों को एकजुट हो कर भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बिना भाजपा को हटाये किसानों-मजदूरों का भला नहीं हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement