Advertisement
रांची : कोयले की ढुलाई को लेकर सीसीएल और पुलिस अफसरों ने किया मंथन
रांची : आये दिन सीसीएल के विभिन्न कोल परियोजनाओं से कोयले की ढुलाई प्रभावित होने की खबरें आती रहती है. कोयला ढुलाई को उग्रवादी संगठनों के अलावा छुटभैये लोगों द्वारा ग्रुप बनाकर प्रभावित किया जाता है. इसमें स्थानीय नेताओं की भूमिका भी सवालों के घेरे में रहती है. इस वजह से बिजली और स्टील संबंधी […]
रांची : आये दिन सीसीएल के विभिन्न कोल परियोजनाओं से कोयले की ढुलाई प्रभावित होने की खबरें आती रहती है. कोयला ढुलाई को उग्रवादी संगठनों के अलावा छुटभैये लोगों द्वारा ग्रुप बनाकर प्रभावित किया जाता है. इसमें स्थानीय नेताओं की भूमिका भी सवालों के घेरे में रहती है. इस वजह से बिजली और स्टील संबंधी वैसी इकाइयां जाे कोयले पर आधारित हैं, उनका कार्य प्रभावित होता है.
इसको देखते हुए अब सीसीएल सीएमडी गोपाल प्रसाद सिंह, एडीजी अभियान आरके मल्लिक सहित अन्य अफसरों ने कोयला की निर्बाध आपूर्ति के लिए सोमवार को दरभंगा हाउस में बैठक की. इसमें पलामू रेंज के डीआइजी विपुल शुक्ला, हजारीबाग रेंज के डीआइजी पंकज कंबोज, चतरा के एसपी अखिलेश वारियर, हजारीबाग के एसपी कन्हैया मयूर पटेल और लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद आदि शामिल हुए. पुलिस अफसरों ने बैठक के दौरान कोयले की निर्बाध आपूर्ति को लेकर कई सुझाव सीसीएल सीएमडी को दिये. वहीं सीसीएल की ओर से भी पुलिस की मदद विभिन्न स्तरों पर दिये जाने का आग्रह किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement