28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लोगों को स्वावलंबी बनाने से दूर होगी गरीबी : सीपी सिंह

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार संपन्न रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी देश से गरीबी दूर नहीं हुई है. देश से गरीबी दूर करने के लिए लोगों को स्वावलंबी बनना होगा. स्वावलंबन के जरिये ही देश का समावेशी विकास संभव है. यह बातें उन्होंने रविवार […]

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार संपन्न
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी देश से गरीबी दूर नहीं हुई है. देश से गरीबी दूर करने के लिए लोगों को स्वावलंबी बनना होगा. स्वावलंबन के जरिये ही देश का समावेशी विकास संभव है. यह बातें उन्होंने रविवार को रांची विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में वित्तीय समावेश एवं समेकित विकास विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के समापन समारोह में कही.
सेमिनार का आयोजन रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में किया गया था. श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान नहीं दिया गया. वोट बैंक को ध्यान में रखकर योजनाएं बनायी गयीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सकार ने लोगों को स्वावलंबी बनाने के क्षेत्र में काफी काम किया है. कौशल विकास के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जन-धन योजना के तहत 34 करोड़ लोगों का बैंक खाता खोला गया है. 14 करोड़ लोगों को मुद्रा बैंक से लोन दिया गया है.
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि आर्थिक विषमता दूर करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि सेमिनार में जो भी बातें सामने आयी हैं, उसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाये. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश शरण ने कहा कि समाज के अंतिम तबके के लोगों के वित्तीय समावेशन के लिए उन्हें कौशल युक्त बनाना होगा. अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अमेरिका, थाइलैंड, भूटान, नेपाल से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया. सेमिनार में 15 तकनीकी सत्र हुए. दूसरे दिन 190 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये.
अतिथियों का स्वागत रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमर कुमार चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन मुकुंद चंद मेहता ने किया. मौके पर रांची विवि के वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ जीके श्रीवास्तव, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एसएनएल दास, डॉ एमएन जुबैरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें