19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर : ख्रीस्त राजा हृदय में करते हैं शासन

ख्रीस्त राजा पर्व. शोभायात्रा निकाली गयी, सभा में फादर विलियम ने कहा मांडर : मांडर में ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर ख्रीस्त राजा के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. जो मांडर पल्ली से शुरू होकर गिरिजा टोली होते हुए संत जेवियर स्कूल के मैदान तक गयी. यहां आयोजित […]

ख्रीस्त राजा पर्व. शोभायात्रा निकाली गयी, सभा में फादर विलियम ने कहा
मांडर : मांडर में ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर ख्रीस्त राजा के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. जो मांडर पल्ली से शुरू होकर गिरिजा टोली होते हुए संत जेवियर स्कूल के मैदान तक गयी. यहां आयोजित सभा में पल्ली पुरोहित फादर विलियम तिर्की ने कहा कि ख्रीस्त हमारे राजा हैं. जो दया, क्षमा व न्याय के साथ हमारे हृदय में शासन करते हैं. इस भौतिक युग में हम कई व्यसन के गुलाम हो गये हैं.
हमें अपने हृदय में यीशु मसीह को प्रथम स्थान देकर ही इस सांसारिक दासता से मुक्ति मिल सकती है. ख्रीस्त राजा पर्व पर जगह-जगह आकर्षक झांकियां बनायी गयी थी. मौके पर फादर जॉन शैलेंद्र टोप्पो, फादर समीर कुजूर, फादर दीपक बाड़ा, ब्रदर अमित डुंगडुंग, कैथोलिक महिला सभा नेत्री एलिस कुल्लू, युवा संघ अध्यक्ष अरविंद एक्का, सभापति पितरूस खलखो, सिस्टर मेरी टोप्पो, सिस्टर एस्थेर, रेमिस एक्का, संदीप कुजूर, मार्था खलखो, मटिल्डा बांडो सहित मसीही विश्वासी मौजूद थे.
पिस्कानगड़ी. ख्रीस्त राजा पर्व पर सपारोम स्थित संत एंथोनी चर्च से मसीही विश्वासियों ने जुलूस निकाला. विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन हुआ. मुख्य अनुष्ठान कर्ता फादर मॉरिस कुल्लू ने कहा कि हमें आगमन काल में एक महीने तक मन को साफ कर यीशु को स्थान देना है. जुलूस के दौरान छोटे बच्चे स्वर्ग दूत के वेश में रास्ते में फूल बरसा रहे थे. जुलूस की अगुवाई प्रताप फुलजेंस, फिलिप कच्छप, फ्रेडरिक, विलियम व रमन कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें