28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपीएमयू में पहले दिन बिके 24 नामांकन पत्र

अध्यक्ष के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए छह, सचिव के लिए पांच नामांकन पत्र विश्वविद्यालय में चुनाव आचार संहिता लागू, आज तक मिलेगा नोमिनेशन फॉर्म रांची : डीएसपीएमयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गयी. छात्र संघ चुनाव में विवि के 7980 विद्यार्थी भाग लेंगे. विश्वविद्यालय में […]

  • अध्यक्ष के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए छह, सचिव के लिए पांच नामांकन पत्र
  • विश्वविद्यालय में चुनाव आचार संहिता लागू, आज तक मिलेगा नोमिनेशन फॉर्म
रांची : डीएसपीएमयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गयी. छात्र संघ चुनाव में विवि के 7980 विद्यार्थी भाग लेंगे. विश्वविद्यालय में चुनाव को लेकर नामांकन पत्र की बिक्री शनिवार से शुरू हो गयी. नामांकन पत्र का वितरण रविवार को भी किया जायेगा. नामांकन पत्र की कीमत 100 रुपये है.
पहले दिन 24 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया. पहले दिन अध्यक्ष के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए छह, सचिव के लिए पांच, संयुक्त सचिव के लिए तीन व उप सचिव पद के लिए दो प्रत्याशी ने नामांकन पत्र लिया. विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लागू कर दी गयी. विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन 26 नवंबर को हाेगा.
27 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. उम्मीदवार 28 को नाम वापस ले सकते हैं. 28 नवंबर को शाम चार बजे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जायेगी. प्रत्याशी तीन दिसंबर तक चुनाव प्रचार कर सकेंगे. चार दिसंबर को विवि में आठ केंद्रों पर चुनाव होगा. पांच दिसंबर को मतगणना होगी, छह दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा.
चुनाव में अधिकतम पांच हजार कर सकेंगे खर्च
छात्र संघ चुनाव में एक प्रत्याशी अधिकतम पांच हजार रुपये खर्च कर सकेंगे. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी ने बताया कि चुनाव में खर्च का हिसाब दो सप्ताह के अंदर चुनाव पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा. चुनाव में कोई भी प्रत्याशी छपाये हुए पंपलेट का प्रयोग नहीं करेंगे. प्रत्याशी को हस्तलिखित पंपलेट का प्रयोग करना होगा. चुनाव प्रचार को लेकर विवि की दीवार पर लिखना सख्त मना है. दीवार पर लिखनेवाले प्रत्याशी पर कार्रवाई की जायेगी.
चुनाव आचार संहिता
  • कक्षा संचालन के समय प्रत्याशी चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे.
  • विवि परिसर में चुनाव संबंधी कोई भी बैठक करने के लिए विवि प्रशासन की अनुमति लेनी होगी.
  • चुनाव में प्रत्याशी के लिए न्यूनतम 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य.
  • चुनाव परिणाम के दो सप्ताह के अंदर खर्च का ब्योरा देना होगा.
  • कैंपस में उपलब्ध करायी गयी जगह पर ही प्रत्याशी पोस्टर लाग सकेंगे.
  • जाति-धर्म के नाम पर चुनाव प्रचार नहीं कर सकते.
  • चुनाव प्रचार में लाउडस्पीकर व वाद्ययंत्र का प्रयोग नहीं होगा.
  • आचार संहिता का उल्लंघन करनेवाले प्रत्याशी की उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है.
एनएसयूआइ समर्थित उम्मीदवारों ने लिया नामांकन पत्र
रांची. डीएसपीएमयू छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआइ समर्थित उम्मीदवारों ने शनिवार को नामांकन पत्र लिया. एनएसयूआइ सभी पांच पदों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव प्रबंध समिति के प्रभारी अभिनव भगत ने बताया कि एनएसयूआइ दोनों विवि में अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार रही है.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के लिए संगठन ने अलग से रणनीति तैयार की है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष विक्की कुमार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज लगातार जन संपर्क अभियान चला रहे हैं.
आजसू समर्थित प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र
रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को आजसू समर्थित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया. आजसू विश्वविद्यालय के सभी पांच पदों पर प्रत्याशी खड़ा कर रही है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव पद के लिए चुनाव लड़ेगी. प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार कमार ने बताया कि चुनाव को लेकर संगठन द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
सभी पदों पर लड़ेगा एआइएसएफ
रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में एआइएसएफ सभी पांच पदों पर अपना उम्मीदवार उतारेगा. जैकब हॉल में शनिवार को एआइएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में उम्मीदवारों ने इलेक्शन फॉर्म खरीदा. घनश्याम सोनी ने अध्यक्ष पद, रमेश उरांव ने सचिव पद, अनीता कुमारी श्रीवास्तव ने उपाध्यक्ष पद के लिए फार्म खरीदा. बाकी पदों के लिए कल फॉर्म खरीदा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें