12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद कुंभ स्‍नान के लिए झारखंड से जाने वाले श्रद्घालुओं के लिए नि:शुल्‍क व्‍यवस्‍था

रांची : श्री गणेशानंद आश्रम वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी श्री जय किशन गिरी जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 10 जनवरी से 19 फरवरी तक इलाहाबाद में कुंभ पर्व का भव्य का आयोजन किया जा रहा है. कुंभ मेले में आने वाले भक्तों को बताया गया कि श्री गणेश आनंद आश्रम कैंप से संगम की […]

रांची : श्री गणेशानंद आश्रम वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी श्री जय किशन गिरी जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 10 जनवरी से 19 फरवरी तक इलाहाबाद में कुंभ पर्व का भव्य का आयोजन किया जा रहा है.

कुंभ मेले में आने वाले भक्तों को बताया गया कि श्री गणेश आनंद आश्रम कैंप से संगम की दूरी 1.3 किलोमीटर है और मां गंगा की 500 मीटर है. यह गुरु महाराज और दादी मां की असीम कृपा है कि संगम से इतनी पास श्री गणेश आनंद आश्रम को भूमि मिली है.

कैंप में प्रति शाही स्नान पर 4000 भक्तों के आवास व भोजन की व्यवस्था की जा रही है. कैंप में आने वाले भक्त वीआईपी व्यवस्था के लिए 9911624437 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और निशुल्क व्यवस्था के लिए 9945069500 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

1 दिसंबर से 19 फरवरी तक आने वाले सभी संतो, श्रद्धालुओं, मेला अधिकारियों एवं मजदूर भाइयों के लिए अन्न क्षेत्र प्रारंभ हो रहा है जिसमे निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है. 4 दिसंबर से अन्न क्षेत्र में सभी साधु संतों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.

स्वामी जय किशन गिरी जी महाराज ने अन्‍न निर्माण करने आ रहे सभी पूज्य महामंडलेश्वर जी के प्रतिनिधि, सभी अखाड़ों के पूज्य संत कोठारी और सभी साधु संतों से आत्मीय निवेदन किया है कि वे अपनी इच्छा व समय के अनुसार कृपा कर अपने श्री गणेश आनंद आश्रम में प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. कुंभ पर्व के बारे में यह जानकारी केडिया सभा रांची की मीडिया प्रभारी मधु केडिया ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें