Advertisement
रांची : न कोई बड़ा होता है अौर न ही छोटा अपने कर्म से जाने जाते हैं सभी लोग
गुरु सिंघ सभा. प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष दीवान सजा, सीएम ने कहा प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए गुरु जी की वाणी को आत्मसात करने के लिए कहा रांची : राज्य में वर्ष 2019 में गुरुनानक देव जी का 550वां सालाना प्रकाश पर्व धूमधाम से सरकार की अोर से मनाया जायेगा. यह बातें […]
गुरु सिंघ सभा. प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष दीवान सजा, सीएम ने कहा
प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए गुरु जी की वाणी को आत्मसात करने के लिए कहा
रांची : राज्य में वर्ष 2019 में गुरुनानक देव जी का 550वां सालाना प्रकाश पर्व धूमधाम से सरकार की अोर से मनाया जायेगा. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को गुरुनानक स्कूल परिसर में आयोजित प्रकाश पर्व में कही. यहां गुरु सिंघ सभा की अोर से प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष दीवान सजाया गया था.
श्री दास ने समस्त साध संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी अौर कहा कि इंसान-इंसान में कोई फर्क नहीं होता है. न कोई बड़ा होता है अौर न कोई छोटा होता है, बल्कि अपने कर्म से लोग जाने जाते हैं.
गुरुनानक देव जी ने जात-पात, ऊंच-नीच आदि से ऊपर उठ कर समाज के लिए काम किया था. हमें इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने गुरदासपुर से करतारपुर तक कॉरिडोर बनाने की केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की और कहा इससे सिख समाज को गुरुद्वारा साहिब के दर्शन में काफी सुविधा होगी.
समारोह में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, महापौर आशा लकड़ा, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, प्रो हरविंदर वीर सिंह, तजेंद्र सिंह मक्कड़, इंदरजीत सिंह को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. सभी ने प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए गुरु जी की वाणी को आत्मसात करने के लिए कहा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास को सम्मानित किया गया
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने राज्य के पाठ्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह महाराज की जीवनी को शामिल कराने के लिए सिख समाज की ओर से उनका स्वागत किया.
सभा की अोर से उन्हें गुरु घर की दुशाला देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महासचिव गगनदीप सिंह सेठी, गुरुचरण सिंह, परमजीत सिंह टिंकू, ज्योति सिंह मथारू, नवजोत अलंग, हरजीत सिंह सैंकि, राजदीप सिंह, तवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रामकृष्ण मिड्ढा के अलावा काफी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement