शिक्षा परियोजना ने नियुक्ति को लेकर सभी जिलों को भेजा दिशा-निर्देश
रांची : हड़ताली पारा शिक्षकों की जगह शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जायेगी. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश भेज दिया है.
टेट सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा की जायेगी. अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ मैट्रिक, इंटर, शिक्षक प्रशिक्षण व टेट का प्रमाण पत्र जमा करना होगा. सभी प्रमाण पत्र स्व अभिप्रमाणित होना अनिवार्य है. नियुक्ति के लिए आधार कार्ड/मतदाता पहचान की छाया प्रति जमा करने के लिए कहा गया है.
इसके लिए सभी उपायुक्त को जिला स्तर पर विज्ञप्ति जारी करने को कहा गया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी अपने पोषक क्षेत्र के स्कूल की विद्यालय प्रबंध समिति के पास आवेदन जमा करेंगे. सभी जिलों को शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट भेज दी गयी है.
विद्यालय प्रबंध समिति विद्यालय में नामांकन व विद्यार्थियों की उपस्थिति के आधार पर आवश्यकता अनुरूप अभ्यर्थियों का योगदान सुनिश्चित करायेगी. ऐसे विद्यालय जो पूरी तरह से पारा शिक्षकों के भरोसे हैं, उन विद्यालयों के लिए विद्यालय प्रबंध समिति व अभिभावक तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के योग्य अभ्यर्थी के साथ 65 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त शिक्षक की सेवा ले सकते हैं. इन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन भी शुरू करने को कहा गया है.
67 हजार में से 2500 शिक्षक ही आये विद्यालय : हड़ताली पारा शिक्षकों को 20 नवंबर तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था. राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 20 नवंबर को विद्यालयों में मात्र 2500 पारा शिक्षक ही उपस्थित थे.
वैसे पारा शिक्षक जो विद्यालय आना चाहते हैं, पर संघ के डर से विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उन्हें सुरक्षा देने को कहा गया है. इसके अलावा पारा शिक्षकों को नोटिस देने का निर्देश दिया गया. विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से पारा शिक्षकों के घर पर नोटिस चिपकाने को कहा गया है.
राज्य परियोजना कार्यालय में बना नियंत्रण कक्ष
जानकारी के मुताबिक पारा शिक्षकों की हड़ताल को लेकर राज्य परियोजना कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. सुबह आठ से पांच बजे तक पारा शिक्षकों की हड़ताल से संबंधित जानकारी दी जा सकती है. टोल फ्री नंबर 18003456544, 18003456542 एवं मोबाइल नंबर 9471516224 पर जानकारी दी जा सकती है.
आंदोलन के अगले चरण में कल भाजपा सांसद-विधायक का आवास घेरेंगे पारा शिक्षक
पारा शिक्षक आंदोलन के अगले चरण में 25 नवंबर से राज्य के भाजपा सांसद, विधायक व मंत्री के आवास का घेराव करेंगे. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पारा शिक्षक रघुवर सरकार की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सांसद व विधायक के आवास का अनिश्चितकालीन घेराव किया जायेगा.
रांची : पारा शिक्षकों की मांगें जायज है, उनकी समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगा वामदल
रांची : वामदलों के नेताओं ने कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार ने पारा शिक्षकों के साथ वार्ता कर समस्याओं को हल करने के बदले दमन का रास्ता अख्तियार किया है, जो निंदनीय है. वाम नेताओं की बैठक शुक्रवार को माकपा कार्यालय में हुई.
इसमें कहा गया कि रघुवर सरकार हिटलरशाही कायम करना चाह रही है. पारा शिक्षकों की मांगें बिल्कुल जायज हैं. उच्चतम न्यायालय ने ही निर्णय दिया है कि समान काम का समान वेतन देना होगा. अगर इसी के आधार पर वे स्थायी करने, वेतन बढ़ाने आदि की मांग कर रहे हैं, तो रघुवर दास को उनकी मांगे माननी चाहिए. जरूरत पड़ी, तो झारखंड बंद भी किया जायेगा.
वामदलों ने निर्णय लिया है कि जल्द ही विपक्षी दलों की बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा बनायी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने की. इसमें भाकपा राज्य सचिव भुनेश्वर मेहता, महेंद्र पाठक, केडी सिंह, अजय सिंह, माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बक्सी, प्रफुल लिंडा तथा माले के अजबलाल सिंह मौजूद थे.