Advertisement
रांची : प्रत्येक माह जनता दरबार में रोजगार मेला लगायें: डीसी
रांची : रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि प्रत्येक माह जनता दरबार में रोजगार मेला लगायें. इस बाबत उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी से कहा कि रोजगार मेला के जरिये पूर्व कौशल विकास योजनाओं से संबंधित जानकारी विभागों को उपलब्ध करायें. उपायुक्त श्री रे गुरुवार को जिला कौशल विकास के तहत चल रही योजनाओं […]
रांची : रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि प्रत्येक माह जनता दरबार में रोजगार मेला लगायें. इस बाबत उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी से कहा कि रोजगार मेला के जरिये पूर्व कौशल विकास योजनाओं से संबंधित जानकारी विभागों को उपलब्ध करायें.
उपायुक्त श्री रे गुरुवार को जिला कौशल विकास के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने सक्षम झारखंड, कौशल विकास योजना, जेएसएलपीएस, एनयूएलएम व दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के बारे में जानकारी ली. साथ ही कृषि, पशुपालन एवं भूमि संरक्षण पदाधिकारी को संयुक्त रूप से कृषि आधारित क्षेत्रों में कौशल विकास हेतु कार्य करने का निर्देश दिया. जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि को सभी कौशल विकास केंद्रों का भ्रमण कर उनसे संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला कौशल विकास पदाधिकारी, कौशल विकास समन्वयक को सभी कौशल विकास के तहत चल रही योजनाओं में समन्वय स्थापित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया
इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं को कौशल विकास से जोड़ने के लिये कल्याण गुरुकुल के तहत प्रशिक्षण देने के संबंध में निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी दिव्यांशु झा, आइटीडीए निदेशक एके पांडेय, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, एलडीएम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement