27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों की जगह टेट सफल अभ्यर्थियों की प्रतिनियुक्ति आज से

राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को भेजा अभ्यर्थियों का नाम रांची : पारा शिक्षकों को काम पर लौटने के लिए सरकार द्वारा दिया गया अल्टीमेटम समाप्त होने बाद गुरुवार से स्कूलों में टेट सफल अभ्यर्थियों की प्रतिनियुक्ति शुरू हो जायेगी. राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का […]

राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को भेजा अभ्यर्थियों का नाम
रांची : पारा शिक्षकों को काम पर लौटने के लिए सरकार द्वारा दिया गया अल्टीमेटम समाप्त होने बाद गुरुवार से स्कूलों में टेट सफल अभ्यर्थियों की प्रतिनियुक्ति शुरू हो जायेगी. राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का नाम भेज दिया है.
जिलों में हड़ताली पारा शिक्षकों की जगह टेट सफल अभ्यर्थी, 65 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त शिक्षकों, शिक्षक प्रशिक्षण व प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
बीएड कर रहे अभ्यर्थियों को हाइस्कूल की जगह प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. अभ्यर्थियों की प्रतिनियुक्ति जिला स्तर पर की जायेगी. इसके लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेज दिया गया है.
22 नवंबर से विद्यालयों में टेट सफल अभ्यर्थियों की प्रतिनियुक्ति शुरू कर दी जायेगी. सभी जिलों को प्रतिनियुक्ति की रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय में देने को कहा गया है. पारा शिक्षकों की हड़ताल को देखते हुए बुधवार को अवकाश के बाद भी स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग का कार्यालय खोला गया था. जिलों से पारा शिक्षकों की हड़ताल को लेकर भेजी गयी रिपोर्ट की भी समीक्षा की गयी है. कई जिलों में कुछ पारा शिक्षक काम पर लौटे भी हैं.
200 व 250 रुपये प्रतिदिन मिलेगा मानदेय
पारा शिक्षकों की जगह प्रतिनियुक्त अभ्यर्थियों व सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्राथमिक कक्षा के लिए प्रतिदिन 200 रुपये व उच्च प्राथमिक कक्षा के लिए प्रतिदिन 250 रुपये मानदेय दिया जायेगा. पारा शिक्षकों की जगह प्रतिनियुक्त अभ्यर्थियों को पारा शिक्षक के मानदेय से राशि का भुगतान किया जायेगा. टेट सफल अभ्यर्थियों की प्रतिनियुक्ति में विद्यालय के पोषक क्षेत्र में रहने वाले को प्राथमिकता दी जायेगी.
काम पर नहीं लौटने वालों पर होगी कार्रवाई
सरकार ने पारा शिक्षकों को 20 नवंबर तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया था. 20 नवंबर तक काम पर नहीं लौटने वाले पारा शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. काम पर नहीं लौटने वाले पारा शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए पूर्व में भी राज्य कार्यालय ओर से सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया था. राज्य कार्यालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के अनुरूप जिला स्तर पर पारा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी.
पारा शिक्षकों को स्थायी किया जाये : राजद
रांची : प्रदेश राजद के महासचिव सह प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने कहा कि पारा शिक्षकों के आंदोलन से राज्य में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. राज्य के लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो चला है. सरकार को पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार करते हुए इनके स्थायीकरण पर पहल करनी चाहिए. सरकार चाहे तो नया कानून बनाकर कैबिनेट द्वारा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर सभी पारा शिक्षकों को नियमित कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें