12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पुलिस की हिरासत से भागने के आरोप में पांच पारा शिक्षकों पर केस दर्ज

रांची : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार विरोधी नारे लगाने, पुलिस-प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की करने और जानलेवा हमला का प्रयास करने के आरोप में लालपुर थाना में दर्ज केस में 280 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार दिखाने और 275 पारा शिक्षकों को जेल भेजने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. हुआ यह […]

रांची : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार विरोधी नारे लगाने, पुलिस-प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की करने और जानलेवा हमला का प्रयास करने के आरोप में लालपुर थाना में दर्ज केस में 280 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार दिखाने और 275 पारा शिक्षकों को जेल भेजने के मामले में नया मोड़ सामने आया है.
हुआ यह है कि पुलिस ने मामले में लालपुर थाना में पारा शिक्षकों के खिलाफ एक और केस दर्ज किया है. इसमें पुलिस की हिरासत से पांच पारा शिक्षकों के भागने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक प्राथमिकी में उमेश मंडल, अमित बारला, उपेंद्र पाल, राजीव सिंह और निर्मल यादव को पुलिस हिरासत से भागने का आरोपी बनाया गया है. इस मामले में पारा उक्त शिक्षकों के स्कूल और गांव से सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है.
जांच में आरोप सही पाये जाने पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भागने वाले पांच लोग पारा शिक्षक ही रहे हों. जांच पूरी होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.
उल्लेखनीय है कि घटना को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किये गये पारा शिक्षकों के खिलाफ नामकुम सीओ सह मजिस्ट्रेट मनोज कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज दर्ज किया गया था. प्राथमिकी में पारा शिक्षकों का नेतृत्व करने वाले अध्यक्ष संजय दुबे, प्रदेश महासचिव विक्रांत ज्योति, संयोजक बजरंग प्रसाद, मनोज यादव संरक्षक, प्रमोद कुमार उपाध्यक्ष, ऋषिकेश पाठक को आरोपी बनाया गया गया है, जबकि प्राथमिकी में घटना के दौरान भागने के आरोप में बोकारो जिला के आनंद कुमार, गिरिडीह निवासी तुलसी महतो, विजय कुमार मिश्रा, निकिम सिंह मुंडा, रामपुकार पांडेय, महावीर मंडल, इम्तियाज अहमद, अभिलाषा झा, अरसद आलम, विश्वनाथ यादव को आरोपी बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें