Advertisement
रांची़ : अवैध खनन के 34 मामले पकड़ाये, 4.47 लाख की वसूली हुई
रांची़ : रांची जिले में अवैध खनन के 34 मामले पकड़ में आये हैं. वहीं, नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ भी जुर्माने के तौर पर 4.47 लाख रुपये की वसूली हुई है. यह आंकड़ा एक अप्रैल 2018 से लेकर 31 अक्तूबर 2018 तक का है. इन सात माह में अवैध खनन मामले में 15 […]
रांची़ : रांची जिले में अवैध खनन के 34 मामले पकड़ में आये हैं. वहीं, नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ भी जुर्माने के तौर पर 4.47 लाख रुपये की वसूली हुई है. यह आंकड़ा एक अप्रैल 2018 से लेकर 31 अक्तूबर 2018 तक का है. इन सात माह में अवैध खनन मामले में 15 प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं, 60 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. जबकि, 7 वाहनों को जब्त किया गया. इस अभियान में 47 वाहन जब्त किये गये. इसके अलावा 34 क्रशर मशीन को ध्वस्त किया गया.
साथ ही क्रशर की बिजली भी काटी गयी. ज्ञात हो कि पिछले माह जिला खनन अधिकारी रवि कुमार सिंह ने अभियान चलाकर आठ वाहनों को जब्त किया था. इन वाहनों में अवैध पत्थर रखे गये थे. वहीं, वर्ष 2017-18 में 9 करोड़ 63 लाख रुपये की वसूली की गयी थी. वर्ष 2017-18 में 12 माह में महज 23 क्रशरों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी थी. अब तक 27 बालूघाटों की नीलामी की गयी है. जबकि, 15 बालूघाटों की बंदोबस्ती की गयी है. इनमें से 10 को अवधि विस्तार दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement