22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांग्रेस सत्ता में आयी, तो राज्य के पारा शिक्षकों को स्थायी किया जायेगा : डॉ अजय कुमार

रांची : रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस ने राजभवन के समक्ष सोमवार को धरना दिया. बर्खास्त पारा शिक्षकों की सेवा बहाल करने, गिरफ्तार शिक्षकों को बिना शर्त रिहा करने एवं 15 नवंबर 2018 के लाठीचार्ज में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई करने के मांग को लेकर धरना दिया गया. इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. धरना […]

रांची : रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस ने राजभवन के समक्ष सोमवार को धरना दिया. बर्खास्त पारा शिक्षकों की सेवा बहाल करने, गिरफ्तार शिक्षकों को बिना शर्त रिहा करने एवं 15 नवंबर 2018 के लाठीचार्ज में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई करने के मांग को लेकर धरना दिया गया.
इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. धरना स्थल पर स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. साथ ही पारा शिक्षकों एवं मीडियाकर्मियों पर किये गये लाठीचार्ज का विरोध किया गया.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो पारा शिक्षकों का स्थायीकरण किया जायेगा. आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी सेविका, मनरेगा कर्मी, रसोइया संघ, मुखिया सभी को उनका हक दिया जायेगा. डॉ अजय ने कहा कि सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठाने की कोशिश करते हैं, उन्हें लाठी और गोली से जबरन दबाया जाता है.
जुल्म सहने की भी कोई सीमा होती है, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर हम संकल्प लेते हैं कि लोकतंत्र की हत्यारी इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने तक कांग्रेस कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि अंग्रेजों के जुल्मी शासन को भी रघुवर शासन ने पीछे छोड़ दिया है. हम रघुवर सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि अंग्रेजों को देश से कांग्रेस ने भगाया था.
अब हमारी पार्टी रघुवर सरकार को राज्य से भगायेगी. हम जो वादा करेंगे, उसे अवश्य निभायेंगे. जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति का पार्टी विरोध करती है. सभा को पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, जयप्रकाश गुप्ता, राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, आलोक कुमार दुबे, शमशेर आलम, रवींद्र सिंह, आभा सिन्हा, विनय सिन्हा दीपू, अख्तर अली, जगदीश साहू, अशोक मिश्रा, आदित्य जायसवाल, बेलस तिर्की ने भी संबोधित किया.
मौके पर सलीम खान, जाकिर हुसैन, गुलजार अहमद, जॉर्ज एक्का, सन्नी टोप्पो, अमिताभ रंजन, किरण सांगा, संतोष पाठक, जितेंद्र कुमार त्रिवेदी, राजेश सिंह मिंटू, शिव उरांव, राजीव प्रकाश चौधरी, संजर खान, माधो कच्छप, अनिल लिंडा, रफीक खान, गौरी शंकर महतो, सीताराम मुंडा, सतीश पॉल मुंजनी, सुरेश प्रसाद साहू, इंदिरा देवी, सुंदरी तिर्की, अर्चना मिश्रा, रीता चौधरी, पूर्णिमा सिन्हा, अशोक मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें