झारखंड के सरकारी विद्यालयों की स्थिति बदहाल
रांची : राज्य के 74 फीसदी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है. झारखंड में 41,847 प्राथमिक व मध्य विद्यालय है. इनमें से मात्र 10,880 विद्यालयों में ही चहारदीवारी है. 30,967 विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है.
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा देश के सभी राज्यों में स्कूल में उपलब्ध संसाधन की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के स्कूलों में चहारदीवारी की स्थिति सबसे खराब बतायी गयी है. रिपोर्ट स्कूलों द्वारा वर्ष 2012-13 तक की स्थिति के बारे में दी गयी जानकारी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गयी है.
भारत सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2012-13 में राज्य के 3,253 स्कूलों में चहारदीवारी निर्माण के लिए 158 करोड़ रुपये दिये थे. यह राशि राज्य के 17 जिलों को दी गयी थी. इसके लिए भारत सरकार द्वारा 65 फीसदी राशि दी जाती है. शेष 35 फीसदी राशि राज्य सरकार वहन करती है. चहारदीवारी निर्माण के लिए दी गयी राशि का कई जिलों ने अब तक उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं दिया है.