Advertisement
हटिया : रवि ब्रदर्स ने जीता फुटबॉल मैच का खिताब
हटिया : शतरंजी स्कूल मैदान में सोहराई जतरा सह चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में रवि ब्रदर्स शतरंजी ने कटहल टोली क्लब को 2-0 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. मुख्य अतिथि फादर हेवसतूस बेक व पार्षद निर्मला गाड़ी ने विजेता टीम को नकद 15 हजार व […]
हटिया : शतरंजी स्कूल मैदान में सोहराई जतरा सह चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में रवि ब्रदर्स शतरंजी ने कटहल टोली क्लब को 2-0 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. मुख्य अतिथि फादर हेवसतूस बेक व पार्षद निर्मला गाड़ी ने विजेता टीम को नकद 15 हजार व खस्सी तथा उपविजेता को नकद 10 हजार व खस्सी देकर सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में 16 टीमें शामिल हुई थीं.
फुटबॉल प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद सोहराई जतरा में कई गांवों के खोड़हा दलों ने नृत्य-संगीत प्रदर्शित किये. इससे पूर्व पहानों ने सरना स्थल पर पूजा-अर्चना कर जतरा की शुरुआत की.
जतरा में विधायक रामकुमार पाहन, मेयर आशा लकड़ा, पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव शामिल हुए. मौके पर मिठाई व ईख की दुकानें लगी थी. जतरा के दौरान पूर्व पार्षद धरमु लिंडा ने सतरंजी गांव की ओर से पार्षद निर्मला गाड़ी को बुके व पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जतरा में गांव के लोगों का आपस में मेल-मिलाप होता है.
मौके पर सानियल गाड़ी, मुन्नी कच्छप, होया गाड़ी, फ्रांसिस सांगा, मदिया तिर्की, सुकरा तिर्की, हेमंत कच्छप, सुशील गाड़ी, राजेश कच्छप, अनिल कच्छप, रफायल खलखो, रोहित कच्छप, अनमोल तिर्की, बिचा कच्छप, मादी टोप्पो सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement