12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइ स्पीड इंटरनेट के लिए झारखंड के 78 थाना भवनों में लगाये जायेंगे छोटे टावर, 8वां राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन आज से

रिलायंस जियो के प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय ने प्रदान की अनुमति रांची : राज्य के विभिन्न जिलों के 78 थानों में बेहतर संचार सुविधा और हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा के लिए छोटे टावर लगाये जायेंगे. रिलायंस जियो के प्रस्ताव पर थाना के भवन में छोटे टावर लगाने की अनुमति पुलिस मुख्यालय ने कंपनी को प्रदान […]

रिलायंस जियो के प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय ने प्रदान की अनुमति
रांची : राज्य के विभिन्न जिलों के 78 थानों में बेहतर संचार सुविधा और हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा के लिए छोटे टावर लगाये जायेंगे. रिलायंस जियो के प्रस्ताव पर थाना के भवन में छोटे टावर लगाने की अनुमति पुलिस मुख्यालय ने कंपनी को प्रदान कर दी है. टावर के साथ संचार सुविधा के लिए अन्य उपकरण भी लगाये जायेंगे. काम पूरा होने के बाद पुलिस के लिए संचार सुविधा और इंटरनेट सेवा के लिए परेशानी नहीं होगी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमूमन पुलिस बात करने के लिए विभिन्न प्रकार के नेटवर्क का इस्तेमाल करती है. लेकिन इसमें यह समस्या कभी-कभी उत्पन्न होती है किसी क्षेत्र में एक नेटवर्क के उपभोक्ता की संख्या अधिक होने पर जब पुलिस किसी से फोन पर तत्काल बात करने का प्रयास करती है, तब नेटवर्क के अधिक व्यस्त होने की वजह से कभी- कभी फोन नहीं भी लग पाता है.
ऐसे में इमरजेंसी के समय पुलिस के पास बात करने के लिए अपना नेटवर्क होने से इस समस्या से निजात मिल पायेगी. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रिलायंस जियो की ओर से मुफ्त में टाॅवर लगाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को दिया था, जिस पर अनुमति दे दी गयी है.
राज्य के जिन जिलों के थाना में लगेंगे छोटे टाॅवर
जिला थाना
रांची बेड़ो, जगन्नाथपुर, नगड़ी, डोरंडा, डेली मार्केट, लालपुर, टाटीसिलवे,
सदर, एससी- एसटी, कोतवाली ट्रैफिक, एएचटीयू, बरियातू, रातू,
बीआइटी मेसरा ओपी और मांडर
धनबाद भौरा ओपी, जोड़ापोखर, झरिया, मुनिडीह ओपी, केंदुआ डीह ओपी,
बैंकमोड़ भूली अोपी, तेतुलमारी, सरायढेला, हरिहरपुर और तोपचांची
जमशेदपुर घाटशिला, गोलमुरी, सिदगोड़ा, सोनारी, आजाद नगर और एमजीएम
चाईबासा जामदा ओपी, जगन्नाथपुर, जेतिया, चाईबासा मुफस्सिल, चक्रधरपुर
और कराइकेला
पलामू रामगढ़, पांकी, लेसलीगंज, पाटन, हुसैनाबाद और देवरी ओपी
बोकारो एससी-एसटी सेक्टर चार, सेक्टर छह और बीटीपीएस
देवघर पालाजोरी, एससी- एसटी और बाबा मंदिर
गिरिडीह बगोदर, सरिया, गांडेय और राजधनवार
पाकुड़ टाउन, हिरनपुर और एससी-एसटी
गोड्डा टाउन, पत्थरगामा और हनवारा
हजारीबाग हजारीबाग सदर और बरही
दुमका जरमुंडी और हंसडीहा
जामताड़ा मिहुअम और फतेहपुर
कोडरमा जयनगर और डोमचांच
सिमडेगा एचटीयू, कोलेबिरा
रामगढ़ रामगढ़, कुज्जु
लातेहार लातेहार नगर
चतरा चतर सदर
साहेबगंज बरहड़वा
गुमला विशुनपुर
सरायकेला चांडिल
रांची : 8वां राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन आज से
रांची : आठवां राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन 19 और 20 नवंबर को ज्यूडिशियल एकेडमी धुर्वा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. यह आयोजन संयुक्त रूप से झारखंड पुलिस और राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) द्वारा किया जा रहा है.
इसमें विभिन्न राज्यों से कुल 149 प्रतिभागी शामिल होंगी. इसका उदघाटन सोमवार को मुख्यमंत्री करेंगे. यह जानकारी रविवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सम्मेलन की सचिव सह बीपीआरएंडडी की आइजी संपत मीणा, पुलिस मुख्यालय आइजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे और आइजी अभियान आशीष बत्रा ने दी.
सम्मेलन की सचिव ने बताया कि महिला पुलिस के लिए नयी चुनौतियाें के बीच सशक्त कार्यस्थल, अनुकूल कार्य वातावरण सम्मेलन के प्रमुख विषय हैं. सम्मेलन में स्मार्ट सिटी, सेफ सिटी और सामुदायिक पुलिसिंग पर भी चर्चा की जायेगी.
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के मुख्य वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, डॉ एपी महेश्वरी, रिटायर्ड डीजी मीरन सी बोरवांकर, अजय कश्यप, संतवंत अतवल त्रिवेदी, शुभ्रता प्रकाश, दिव्या बंसल, जीके गोस्वामी, श्रुति पदसालिंगीकर, डॉ संगीता लाहा, एनआइए की एसपी संयुक्ता परासर, अपर महानिदेशक इसी मोडरेटर अनिल प्रथम और डीआइजी एनआइए केबी वंदना प्रमुख रूप से हैं. सम्मेलन में महिला पुलिसकर्मियों के लिए उठाये गये मुद्दों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार बीपीआरएंडडी को सौंपा जायेगा.
आयोजन का उद्देश्य: आइजी संपत मीणा के अनुसार इसके पूर्व सात राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन विभिन्न राज्यों में हो चुके हैं. राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन पुलिस संस्थानों, केंद्रीय सशस्त्र बल में होने वाले यौन उत्पीड़न से निबटने के लिए उपलब्ध तंत्र को मजबूत करने तथा उस पर निगरानी रखने का काम कर रही है.
इससे लिए हर संभव सुझाव भी दे रही है. पुलिस के सभी रैंक की महिलाओं के लिए आधारभूत संरचनाओं के निर्माण जैसे मुद्दों के लिए सार्थक प्रयास कर रही है. कैरियर प्लानिंग से लेकर महिलाओं के लिए सामान अवसर जैसे मातृत्व लाभ, शिशु की देखभाल के लिए अवकाश जैसे विषयों पर भी सुझाव दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें