Advertisement
रांची : चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ आगाज, मेकन जीता
रांची : गेतलसूद मैदान में शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी व खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने किया. उदघाटन मैच में मेकन रांची की टीम ने सिल्ली स्पोर्ट्स अकादमी को 2-1 से हराया. प्रकाश मुंडा मैन ऑफ द मैच बने. इस अवसर पर राजेंद्र यूनाइटेड के अध्यक्ष राजेंद्र शाही, […]
रांची : गेतलसूद मैदान में शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी व खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने किया. उदघाटन मैच में मेकन रांची की टीम ने सिल्ली स्पोर्ट्स अकादमी को 2-1 से हराया. प्रकाश मुंडा मैन ऑफ द मैच बने. इस अवसर पर राजेंद्र यूनाइटेड के अध्यक्ष राजेंद्र शाही, जैलेंद्र कुमार, संजय कुमार महतो, सुनील महतो, सोमनाथ मुंडा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
रोमांचक मैच में मेकन जीता : राजेंद्र यूनाइटेड की ओर से आयोजित पहले मैच में मेकन रांची ने सिल्ली स्पोर्ट्स अकादमी को 2-1 से हराया. खेल के दसवें मिनट में पवन नायक ने मेकन की ओर से गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. इसके बाद 40 वें मिनट में सिल्ली की ओर से आकाश दास ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया. मध्यांतर तक मुकाबला 1-1 गोल की बराबरी पर रहा. वहीं इसके बाद 62वें मिनट में मेकन के लक्ष्मीकांत ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. 17 नवंबर को एफसी यूनाइटेड कांके बनाम फोरएस बड़ाम के बीच मैच खेला गया.
रांची : पिपर टोली अरगोड़ा की टीम विजेता
रांची : आदिवासी क्लब द्वारा बजरा बरियातू कुंबा टोली में आयोजित 21 पड़हा फुटबॉल प्रतियोगिता में पिपर टोली अरगोड़ा की टीम विजेता बनी है, वहीं चापू टोली अरगोड़ा की टीम दूसरे स्थान पर रही़ चैंपियन टीम को 21,000 हजार रुपये व एक बड़े खस्सी और रनरअप को 15,000 हजार व एक बड़े खस्सी से नवाजा गया़ इसके अतिरिक्त जेजेफसी लटमा की टीम को भी तृतीय पुरस्कार व अगड़ू की टीम को चतुर्थ पुरस्कार के रूप में एक बड़ा खस्सी दिया गया़.
अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मोमेंटो व शील्ड से सम्मानित किये गये़ इस टूर्नामेंट की शुरूआत 11 नवंबर को हुई थी़ फाइनल मैच के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शिवा कच्छप, वीरेंद्र भगत व पिकू लाल शाहदेव मौजूद थे़ आयोजन में बुधवा उरांव, सामी उरांव, सोमा लकड़ा, सुनील सिंह, सोमनाथ लकड़ा, चरकू उरांव, संजू गोप, रामा महली, डॉ हरेंद्र पाल भगत, मंटू केशरी , पुनई उरांव, बिनकस कुजूर, सूरज वर्मा, लक्ष्मीकांत भगत, भगत उरांव, बिरसा मुंडा, भोला सिह, झरी लिंडा व अन्य ने अहम योगदान दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement