Advertisement
ईद मिलादुन्नबी को लेकर रांची में निकाला जायेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी, डीजे व बड़े वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
जुलूस अपने-अपने मुहल्लों से निकल कर 11 बजे कर्बला चौक पहुंचेगा रांची : सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की बैठक गुरुवार को इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी में हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. 21 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी है. इसी रोज पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद सल की याद में रांची में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा. […]
जुलूस अपने-अपने मुहल्लों से निकल कर 11 बजे कर्बला चौक पहुंचेगा
रांची : सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की बैठक गुरुवार को इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी में हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. 21 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी है.
इसी रोज पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद सल की याद में रांची में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा. निर्णय लिया गया कि जुलूस में डीजे व बड़ी गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा.जुलूस को लेकर 21 सूत्री गाइडलाइन जारी की गयी है. जुलूस में दरूद व सलाम के बाद अमन का पैगाम दिया जाता रहेगा. अध्यक्षता पीर तरीकत हजरत मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली ने की.
जुलूस अपने-अपने मुहल्लों से सुबह नौ बजे निर्धारित मार्ग से निकलेगा और 11 बजे कर्बला चौक पहुंचेगा. यहां से संयुक्त रूप से जुलूस टैक्सी स्टैंड, उर्दू लाइब्रेरी, अंजुमन प्लाजा, एकरा मस्जिद चौक, सैनिक बाजार, जी एल चर्च, सुजाता चौक, ओवर ब्रिज, राजेंद्र चौक, तुलसी चौक , यूनुस चौक,धोबी मोहल्ला व जैन मंदिर मोड़ होते हुए रिसालदार बाबा उर्स मैदान पहुंचेगा. कर्बला चौक और एकरा मस्जिद चौक पर उलेमा की तकरीर होगी. जुलूस के संचालन के लिए 100 रजाकार नियुक्त किये गये हैं. डोरंडा में मरकजी सीरत कमेटी द्वारा रात में जलसा होगा़ संचालन अध्यक्ष मौलाना जसीमुद्दीन खान अंबर ने किया.
सचिव रिपोर्ट महासचिव अकीलुर्रहमान ने पेश की. बैठक में सरपरस्त सईद इदरीशी, नजीम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना नसीर उल कादरी, मुफ्ती एजाज,मौलाना अब्दुस सलाम रिजवी, कारी जान मोहम्मद रिजवी, हाफिज मुबारक हुसैन, इनामुल हक आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement