18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन व एसीबी कर्मियों को 25% प्रोत्साहन राशि का इंतजार

रांची : झारखंड पुलिस के कर्मियों को हर साल एक माह का अतिरिक्त वेतन और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के कर्मियों को उनके वेतन का 25 फीसदी प्रोत्साहन राशि का इंतजार है. एक साल पूर्व 14 नवंबर 2017 को पुलिस अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री के स्तर से यह घोषणा की गयी थी. एसीबी कर्मियों को […]

रांची : झारखंड पुलिस के कर्मियों को हर साल एक माह का अतिरिक्त वेतन और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के कर्मियों को उनके वेतन का 25 फीसदी प्रोत्साहन राशि का इंतजार है. एक साल पूर्व 14 नवंबर 2017 को पुलिस अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री के स्तर से यह घोषणा की गयी थी. एसीबी कर्मियों को वेतन का 25 फीसदी प्रोत्साहन राशि दिये जाने को लेकर कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद अधिसूचना भी जारी कर दी गयी थी.
पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन दिये जाने की बात आरक्षी से लेकर इंस्पेक्टर तक की थी. लेकिन बाद में मुख्यालय के एक वरीय अफसर के स्तर से यह कोशिश की जाने लगी कि आरक्षी से इंस्पेक्टर तक की जगह यह सीनियर रैंक के पुलिस अफसरों को भी मिले. इसके बाद से यह मामला फंसा हुआ है. बुधवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलिसकर्मियों को अलंकरण समारोह में यह भरोसा दिलाया कि नये साल में एक माह अतिरिक्त वेतन पुलिस कर्मियों को दिया जायेगा.
इससे पुलिसकर्मियों में फिर से विश्वास जगा है कि उनकी मांगें देर से ही सही, पूरी जरूर होगी. बता दें कि एसीबी के कर्मियों को 25 फीसदी प्रोत्साहन राशि दिये जाने के पीछे मुख्य वजह थी कि जो भी पुलिसकर्मी जिला से यहां पर आये, वह लंबे समय तक मन से काम करे. पैसे की कमी और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की पेचीदगी के कारण पुलिसकर्मी एसीबी में जल्दी आना नहीं चाहते. आने के बाद फिर वे जाने की जुगत में लग जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें