Advertisement
रांची : आरपीएफ जवान ने युवती को ट्रेन से कटने से बचाया
रांची : रांची स्टेशन पर हटिया-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवती का पैर फिसल गया, लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सत्येंद्र सिंह ने उसे बचा लिया, जिससे बड़ी घटना होने से टल गयी. इसकी सराहना आरपीएफ इंस्पेक्टर ने भी की है़ उन्होंने वरीय अधिकारियों से सत्येंद्र सिंह को पुरस्कृत […]
रांची : रांची स्टेशन पर हटिया-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवती का पैर फिसल गया, लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सत्येंद्र सिंह ने उसे बचा लिया, जिससे बड़ी घटना होने से टल गयी. इसकी सराहना आरपीएफ इंस्पेक्टर ने भी की है़ उन्होंने वरीय अधिकारियों से सत्येंद्र सिंह को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है़
बताया जाता है कि रांची स्टेशन से ट्रेन खुल गयी थी, तभी युवती भागते-भागते पहुंची और चलती ट्रेन में चढ़ने लगी. इसी बीच संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया़ वह ट्रेन के नीचे आने ही वाली थी कि सत्येंद्र सिंह ने उसे खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गयी़ बाद में ट्रेन को रोक कर युवती को बैठा कर रवाना किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement