Advertisement
रांची : नियम का पालन पारदर्शिता के साथ करें : सीएमडी
रांची : सीसीएल मुख्यालय में 29 अक्तूबर से शुरू हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन सोमवार को हुआ. इस मौके पर पुरस्कार वितरण भी किया गया. कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि सीसीएल का मूल मंत्र पारदर्शिता, नैतिकता एवं मानवता है. कंपनी के नियम और कानून का अक्षरशः पालन करना ही हमारा कर्तव्य […]
रांची : सीसीएल मुख्यालय में 29 अक्तूबर से शुरू हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन सोमवार को हुआ. इस मौके पर पुरस्कार वितरण भी किया गया. कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि सीसीएल का मूल मंत्र पारदर्शिता, नैतिकता एवं मानवता है. कंपनी के नियम और कानून का अक्षरशः पालन करना ही हमारा कर्तव्य है.
कोई भी मनुष्य बुरा नहीं होता है, लेकिन परिस्थितियों के अनुसार व्यक्ति व्यवहार करता है. व्यक्ति के जीवन में वातावरण और संस्कार बहुत महत्वपूर्ण है. मुख्य सतर्कता पदाधिकारी एके श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण में कहा कि परोक्ष-अपरोक्ष रूप से जुड़े सभी कर्मियों ने योजनाबद्ध तरीके से सतत कार्य करते हुए सभी के बीच सतर्कता जागरूकता लाने में भूमिका निभायी है.
इस मौके पर कंपनी के निदेशक (वित्त) डीके घोष, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र, निदेशक (तकनीकी /संचालन) एके मिश्र, निदेशक (योजना/परियोजना) वीके श्रीवास्तव भी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सतर्कता) एसके सिंह व मंच संचालन वरीय प्रबंधक (सतर्कता) वीके त्रिवेदी ने किया.
जिनको पुरस्कृत किया गया
निबंध : 1. शैलजा चौधरी 2. देवजानी मंडी 3. यूके सोमसुंदरम
क्विज : 1. शक्ति कुमार 2. देवजानी मंडी 3. योगिता सकलानी
स्लोगन : 1. ब्रजबिहारी सिंह 2. पुष्पक कुमार लाला 3. योगिता सकलानी
पेंटिंग व पोस्टर : 1. सुबीर कुमार दास 2. विनायक डी शेशाद्री 3. शक्ति कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement