Advertisement
रांची :वनवासी कल्याण केंद्र का दीपावली सह मिलन समारोह, बोले डॉ दिनेश उरांव, अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हों
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की वनवासी कल्याण केंद्र अब तक 2600 गांवों तक पहुंच चुका है : प्रणय दत्त रांची : वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से रविवार को दीपावली सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने मिलन समारोह की महत्ता पर […]
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की
वनवासी कल्याण केंद्र अब तक 2600 गांवों तक पहुंच चुका है : प्रणय दत्त
रांची : वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से रविवार को दीपावली सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने मिलन समारोह की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समाज को एक अलग संदेश देता है. सभी नागरिक समाज के अभिन्न अंग हैं. इसलिए हर नागरिक को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होना होगा, ताकि समाज का उत्थान हो सके.
विशिष्ट अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि लोग पटाखों के बजाय कल्याणकारी कार्य करें, ताकि समाज के अंतिम तबके के लोगों के साथ-साथ पर्यावरण का भी भला हो सके. वनवासी कल्याण केंद्र के क्षेत्रीय नगर संगठन प्रमुख प्रणय दत्त ने कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र ने 2600 गांवों तक पहुंच बनाकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े समुदायों तक शिक्षा, चिकित्सा व खेल के अलावा उनके सर्वांगीण विकास में अहम योगदान देने का काम किया है. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए झारखंड स्थापना दिवस को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात कही. केंद्र के प्रदेश उपाध्यक्ष सज्जन सर्राफ ने समाज के अग्रणी वर्ग से आग्रह किया कि समाज कल्याण के लिए अनुदान दें.
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. कार्यक्रम का संचालन विजय केशरी ने किया. मौके पर केंद्र के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ एचपी नारायण ने वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग में विकास की दीप जलाने के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे विषय पर निरसा विद्या मंदिर डोरमा खूंटी के बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की. लोगों को इसकी सराहना की.
इस मौके पर वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से दीपावली उपहार के तौर पर विद्यालय को कंप्यूटर सेट प्रदान किया गया. कार्यक्रम में डॉ सुखी उरांव, पद्मश्री मुकुंद नायक, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, डॉ उषा रानी, डॉ पीडी सिंह, डॉ सतीश मिढ़ा, मोहन सिंह मुंडा व रिझू कच्छप समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement