22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आलोक वर्मा समेत तीन के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

रांची : दिल्ली से मुक्त करा कर रांची लायी गयी मांडर निवासी सुनीता टोप्पो ने बुधवार को कोतवाली थाना स्थित के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(एएचटीयू) में आलोक वर्मा, निशिया और बिहार निवासी गोविंद शर्मा के खिलाफ आवेदन दिया था. उसी आवेदन पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि एएचटीयू सह […]

रांची : दिल्ली से मुक्त करा कर रांची लायी गयी मांडर निवासी सुनीता टोप्पो ने बुधवार को कोतवाली थाना स्थित के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(एएचटीयू) में आलोक वर्मा, निशिया और बिहार निवासी गोविंद शर्मा के खिलाफ आवेदन दिया था. उसी आवेदन पर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.
प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि एएचटीयू सह कोतवाली थाना के प्रभारी श्यामा नंद मंडल ने की है. इस संबंध में एक पुलिस अफसर ने बताया कि डीआइजी से आदेश लेकर मामले की जांच करने एएचटीयू की पुलिस दिल्ली जायेगी. इसके पूर्व 164 के तहत युवती का बयान भी कराया जायेगा़
प्लेसमेंट एजेंसी ने दिलाया था काम : सुनीता ने प्राथमिकी में बताया कि दिल्ली के बसंत विहार के 7/2 स्थित आलाेक वर्मा के घर में प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा 2015 में काम लगाया था. प्रयागो ग्राम निवासी निशिया उसे दिल्ली भेजने के लिए बिहार निवासी गोविंद शर्मा को सौंप दिया था.
उसी ने उसे दिल्ली की प्लेममेंट एजेंसी को सौंपा था. एजेंसी ने उसे आलोक वर्मा के घर काम पर लगा दिया था. पुलिस का मानना है कि जांच के बाद जो सच्चाई सामने आयेगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. इधर, एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हाेने के बाद अनुसंधान शुरू कर दिया गया है़ जांच के लिए पुलिस की टीम दिल्ली भी जायेगी.
सिस्टर कांसिलिया को नहीं मिली राहत
रांची़ नवजात बच्चों को बेचने के मामले की आरोपी सिस्टर कांसिलिया को हाइकोर्ट से राहत नहीं मिल पायी. जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने आरोपी की अोर से दायर जमानत याचिका को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया.
सुनवाई के दौरान सरकार की अोर से अधिवक्ता रवि प्रकाश ने कोर्ट को बताया कि निर्मल हृदय संस्था में काम करनेवाली अनिमा मिंज ने भी अपने बयान में संलिप्तता की बात स्वीकार की है. उन्होंने जमानत का विरोध किया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मिशनरी ऑफ चैरिटी की संस्था निर्मल हृदय में नवजात बच्चों के बेचे जाने के मामले में सिस्टर कांसिलिया को आरोपी बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें