रांची : एचइसी प्रबंधन ने वर्ष 2007 के वेतन पुनरीक्षण के बकाया राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया. मंगलवार को 285 कर्मचारियों का एरियर बैंक खाता में भेज दिया गया. मान्यता प्राप्त यूनियन की सहमति के बाद प्रबंधन ने भुगतान की प्रक्रिया शुरू की. इस संबंध में यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 200 लोगों को बकाया राशि बैंक खाता में भेजा जायेगा.
इस बकाया राशि को दिलाने के लिए यूनियन प्रबंधन पर दबाव बनाये हुए था और भारी उद्योग मंत्रालय से भी संपर्क में था. उन्होंने कहा कि सप्लाई-ठेका मजदूरों के डीए में प्रतिदिन 59.73 प्रतिशत दैनिक मजदूरी के दर से बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह स्थायी कामगारों के महंगाई भत्ता में सात प्रतिशत प्रतिमाह बेसिक की बढ़ोतरी हुई है, जो रेटिंग ऑफ डीए प्रतिमाह 135.6 प्रतिशत हुआ है. यह बढ़ोतरी अक्तूबर माह के वेतन में जुड़ेगी.