Advertisement
रांची : शहीदों के गांव से मिट्टी लाने के लिए नौ जनवरी से चलेगा अभियान
रांची : राजधानी रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय में शहीदों के गांव से मिट्टी लाने के लिए सरकार विशेष अभियान चलायेगी. आगामी नौ से 23 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में शहीदों के गांवों से मिट्टी लाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इससे संबंधित निर्देश […]
रांची : राजधानी रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय में शहीदों के गांव से मिट्टी लाने के लिए सरकार विशेष अभियान चलायेगी. आगामी नौ से 23 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में शहीदों के गांवों से मिट्टी लाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इससे संबंधित निर्देश दिया है. उपायुक्तों से कहा गया है कि बिरसा मुंडा संग्रहालय में राज्य के सभी वीर स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इसके लिए सभी जिलों के उपायुक्त राज्य के वीर शहीदों के गांवों को चिह्नित करें. शहीदों के गांवों से मिट्टी लाकर संग्रहालय में रखी जायेगी.
इस कार्य को सफल बनाने के लिए सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लें. उपायुक्त सामाजिक संस्थाओं से आपसी समन्वय स्थापित कर शहीदों के गांव से पूरे सम्मान के साथ मिट्टी लाना सुनिश्चित करें. राजधानी के पुराना जेल को बिरसा मुंडा संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. लगभग 27 करोड़ रुपये की लागत से संग्रहालय निर्माण और पुराना जेल के संरक्षण का कार्य शुरू किया गया है. जेल परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की 100 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा स्थापित की जायेगी.
उनके अलावा राज्य के अन्य शहीदों की भी आदमकद प्रतिमाओं की स्थापना जेल परिसर में की जायेगी. मूर्ति निर्माण का कार्य देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम और अनिल सुतार करेंगे. जेल परिसर में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से झारखंड के वीर सपूतों की गाथा भी कही जायेगी. जेल परिसर में एक पार्क का निर्माण भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement