Advertisement
रांची : पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन
रांची : श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति डोरंडा के तत्वावधान में 68वें काली पूजनोत्सव की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. स्थानीय गांधी मैदान डोरंडा में पूजा पंडाल हेतु शनिवार को भूमि पूजन विधि-विधान के साथ किया गया. आचार्य दिनेश गांगुली व जयराम पाठक के सान्निध्य में भूमि पूजन का यह कार्यक्रम हुआ. समिति […]
रांची : श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति डोरंडा के तत्वावधान में 68वें काली पूजनोत्सव की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. स्थानीय गांधी मैदान डोरंडा में पूजा पंडाल हेतु शनिवार को भूमि पूजन विधि-विधान के साथ किया गया.
आचार्य दिनेश गांगुली व जयराम पाठक के सान्निध्य में भूमि पूजन का यह कार्यक्रम हुआ. समिति के मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी काली पूजा का आयोजन छह नवंबर से 11 नवंबर तक किया जायेगा. पूजा पंडाल का निर्माण कंटई के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. पूजा पंडाल 60 फीट ऊंचा व 80 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है.
बांस की टोकरी, सूप व बेंत से सुंदर कलाकृति बनायी जा रही है. मूर्तिकार जगदीश पाल मां काली की विराट प्रतिमा का निर्माण सहयोगियों के साथ कर रहे हैं. पूजा स्थल के आसपास के मार्गों में आकर्षक विद्युत सज्जा के लिए बंगाल से विशेष टीम बुलायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement