Advertisement
रांची : नवांगीभूत कॉलेज के शिक्षकों की नियुक्ति तिथि निर्धारण का फैसला अब सिंडिकेट में
रांची विवि के सिंडिकेट की बैठक तीन को, महाधिवक्ता की राय पर लिया जायेगा निर्णय रांची : रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक तीन नवंबर को होगी. इसमें एक दर्जन से अधिक एजेंडे पर विचार किया जायेगा. बैठक में पिछले दिनों हुई एकेडमिक काउंसिल और संबद्धता समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों पर विचार किया […]
रांची विवि के सिंडिकेट की बैठक तीन को, महाधिवक्ता की राय पर लिया जायेगा निर्णय
रांची : रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक तीन नवंबर को होगी. इसमें एक दर्जन से अधिक एजेंडे पर विचार किया जायेगा. बैठक में पिछले दिनों हुई एकेडमिक काउंसिल और संबद्धता समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों पर विचार किया जायेगा. इसमें मुख्य रूप से रांची विवि के चार नवांगीभूत कॉलेज के शिक्षकों के नियुक्ति तिथि निर्धारण को लेकर चल रहे मामले पर विचार किया जायेगा.
रांची विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में महाधिवक्ता से राय मांगी गयी थी. महाधिवक्ता ने मामले में अपनी राय से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया है. शिक्षकों के पद सृजन की तिथि या नियुक्ति की तिथि से सेवा गणना के मामले में महाधिवक्ता द्वारा दी गयी राय में कहा गया है कि पद सृजन की तिथि से ही सेवा की गणना की जा सकती है. विश्वविद्यालय इस मामले में नियम के अनुरूप निर्णय ले. महाधिवक्ता की राय के बाद इस मामले को अब सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा.
बैठक में रिम्स के डेंटल कॉलेज को संबद्धता देने, गोस्सनर कॉलेज में पीजी स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, मानवशास्त्र, भौतिकी, रसायन, गणित, वनस्पति शास्त्र, भूगर्भ शास्त्र, जंतु विज्ञान व एम कॉम की पढ़ाई शुरू करने, योगदा सत्संग कॉलेज में एमकॉम की पढ़ाई, एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा को बीकॉम जेनरल व ऑनर्स कोर्स, यूकेएस कॉलेज डकरा को बीए जेनरल व ऑनर्स कोर्स, संत पॉल कॉलेज रांची को बीए अॉनर्स, बीकॉम व बीएससी जेनरल व ऑनर्स कोर्स के लिए दी गयी संबद्धता के प्रस्ताव पर भी विचार किया जायेगा.
बैठक में अगस्त में हुई विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिये गये निर्णय पर भी विचार किया जायेगा. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में मध्य विद्यालय में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति में वाणिज्य से शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के भाषा व सामाजिक विज्ञान विषय में नियुक्ति के लिए सरकार द्वारा भेजे के प्रस्ताव पर विचार किया गया था.
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मामले में सरकार एनसीटीइ के 2014 के रेगुलेशन के अनुरूप निर्णय ले. 2014 के रेगुलेशन में सामाजिक विज्ञान, भाषा व विज्ञान के अलावा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति में अन्य विषय का प्रावधान है. ऐसे में वाणिज्य से स्नातक करने वाले अभ्यर्थी सामाजिक विज्ञान विषय में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. अब विवि के सिंडिकेट की बैठक में इस पर विचार किया जायेगा.
संबद्धता समिति की बैठक आज होगी
रांची विश्वविद्यालय की संबद्धता समिति की बैठक 29 अक्तूबर को होगी. बैठक में आधा दर्जन एजेंडे पर विचार किया जायेगा. नर्सिंग काॅलेज, डिग्री कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों की संबद्धता पर विचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement