Advertisement
बाजार में लाह की खरीद-बिक्री शुरू, किसानों को इस साल अच्छी आमदनी की उम्मीद
सिल्ली : मुरी, सिल्ली व आसपास के हाट-बाजारों में लाह की खरीद-बिक्री शुरू हो गयी. किसान लाह बेच कर पैसे कमा रहे हैं. वहीं व्यापारी किसानों से लाह लेकर उसे ऊंचे दाम में लाह कोठियों को बेच आमदनी कर रहे हैं.इस समय लाह के बीज भी बाजार में उपलब्ध हैं. किसान इन्हें पेड़ों पर पालने […]
सिल्ली : मुरी, सिल्ली व आसपास के हाट-बाजारों में लाह की खरीद-बिक्री शुरू हो गयी. किसान लाह बेच कर पैसे कमा रहे हैं. वहीं व्यापारी किसानों से लाह लेकर उसे ऊंचे दाम में लाह कोठियों को बेच आमदनी कर रहे हैं.इस समय लाह के बीज भी बाजार में उपलब्ध हैं. किसान इन्हें पेड़ों पर पालने के उद्देेश्य से खरीदते हैं.
व्यापारियों ने बताया कि इस साल अधिकतर पलाश, कुसुम व बेर के पेड़ों पर तैयार किये गये लाह आ रहे हैं. व्यापारी किसानों को अच्छी गुणवत्ता के लाह के लिए 120 से 150 रुपये व उससे निम्न के लिए 100 रुपये प्रति किलो की दर से कीमत दे रहे हैं.
वहीं लाह बीज 30 से 40 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है. व्यापारियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार लाह की कीमत में गिरावट आयी है. बावजूद किसानों को इस साल लाह के अच्छे उत्पादन को लेकर बेहतर आमदनी की उम्मीद है. किसानों ने बताया कि
मार्च तक लाह बाजार में आता है. व्यापारियों के मुताबिक प्रतिदिन बाजार में तीन से चार क्विंटल तक लाह का व्यापार होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement