Advertisement
महाछठ पूजा की तैयारी : हातमा तालाब की स्थिति देख मेयर नाराज, संवेदक को दिया यह आदेश
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को राजधानी के पांच तालाबों और वहां के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ तालाबों के छठ पूजा के लायक नहीं मिले. सबसे खराब स्थिति हातमा तालाब की थी. इससे नाराज मेयर ने तालाब के संवेदक शोभित कंस्ट्रक्शन को 10 दिन के भीतर तालाब को छठ […]
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को राजधानी के पांच तालाबों और वहां के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ तालाबों के छठ पूजा के लायक नहीं मिले. सबसे खराब स्थिति हातमा तालाब की थी. इससे नाराज मेयर ने तालाब के संवेदक शोभित कंस्ट्रक्शन को 10 दिन के भीतर तालाब को छठ के लायक तैयार करने का आदेश दिया.
इसके अलावा तालाब के प्रवेश द्वारा सहित अन्य कमियाें को पूरा करने को भी कहा. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर समय पर तालाब का कार्य पूरा नहीं किया गया, तो एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा.
हालांकि, निरीक्षण के दौरान कई तालाबों में सफाई का काम चल रहा था, जिसे देखकर मेयर ने सफाईकर्मियाें की सराहना भी की. मेयर ने रिम्स तालाब, दिव्यायन तालाब, तेतर टोली तालाब, हातमा बस्ती तालाब और कांके डैम तालाब का निरीक्षण किया. निरीक्षण में मेयर के साथ डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, मुख्य अभियंता अजीत लकड़ा, कार्यपालक अभियंता रंजन कुमार सिन्हा, उमाशंकर राम व स्वास्थ्य पदाधिकारी किरण कुमारी सहित निगम कर्मचारी मौजूद थे.
श्रद्धालुओं से छठ घाट पर कब्जा न करने की अपील
निरीक्षण के दौरान मेयर ने छठ व्रतियों से घाटों पर कब्जा नहीं करने की अपील की. कहा कि सीढ़ी पर पेंट से नाम या लाइन नहीं खींचें. उन्होंने कहा कि कुछ लोग घाट के भू-भाग पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे अन्य छठ व्रतियों को परेशानी होती है. मेयर ने छठ व्रतियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में छठ पूजा मनाने की अपील भी की है.
आज इन तालाबों का निरीक्षण करेंगी मेयर
तालाबों और छठ घाटों के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मेयर आशा लकड़ा शनिवार को जेल तालाब, चडरी तालाब, बड़ा तालाब, बनस तालाब, धुमसा तालाब आदि का जायजा लेंगी. निरीक्षण सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा. 28 अक्तूबर को वे मधुकम तालाब, कडरू तालाब, अरगोड़ा तालाब व बटन तालाब का निरीक्षण करेंगी. जबकि, 29 अक्तूबर को वे हटिया डैम, स्वर्णरेखा नदी, नामकुम व घाघरा के छठ घाटों का निरीक्षण करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement