रांची : मोरहाबादी मैदान के आसपास में सड़क किनारे दुकान लगानेवाले वेंडरों को रांची नगर निगम दुकान देगा. इस मुद्दे पर गुरुवार को निगम सभागार में सिंगापुर की कंपनी मैनहर्ट के प्रतिनिधियों, वेंडर और निगम के पदाधिकारी की बैठक हुई. उप नगर आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मोरहाबादी मैदान के आसपास स्थित वेंडरों को बसाने के लिए दुकानें बनायी जायेंगी.
प्रस्तावित दुकानों का निर्माण मैनहर्ट करेगी. दुकान के निर्माण की लागत की 20 फीसदी राशि वेंडरों को आवंटन के समय निगम को देनी होगी. बैठक में कंपनी के प्रतिनिधि अलबर्ट जॉन ने दुकानों के प्रारूप और योजना संबंधित जानकारी दुकानदारों व निगम अधिकारियों को दी.