27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मुड़मा मेला आज से, सीएम रघुवर दास करेंगे उदघाटन

रांची : दो दिवसीय मुड़मा मेला 25 अक्तूबर से मुड़मा में शुरू हाे रहा है. इसका उदघाटन गुरुवार की दोपहर मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मेला को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व विधि व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. मेला को लेकर 40 से अधिक दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी […]

रांची : दो दिवसीय मुड़मा मेला 25 अक्तूबर से मुड़मा में शुरू हाे रहा है. इसका उदघाटन गुरुवार की दोपहर मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मेला को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व विधि व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है.
मेला को लेकर 40 से अधिक दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मेला परिसर में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, मेले में काफी संख्या में लोग जुटते हैं. इसको देखते हुए 18 गश्ती दल बनाये गये हैं. ये दल चान्हो, रातू, बेड़ो व मांडर के सीमावर्ती इलाके में गश्त करेंगे.
असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर : मेला के दौरान असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलानेवालों पर नजर रखी जायेगी. मेला परिसर में एक सेक्शन अतिरिक्त बल भी होगा़ आवश्यकता पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जायेगा.
चार सेक्टर बनाये गये : मेले में विधि व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए चार सेक्टर बनाये गये हैं. चारों सेक्टरों में चार दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है .
नौ जगहों पर बैरिकेडिंग: मेले को लेकर नौ जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है. ब्रांबे चौक के पास, मुड़मा चौक के पास बरगडी रोड में, मुड़मा मेला के दक्षिण सुरसा-नगड़ा दो मुहाना के पास, मुड़मा बगीचा के पास, कंदरी मोड़ के पास, चटवल मोड़ से कंदरी जानेवाले रास्ते पर, ब्लॉक मोड़ के पास, मलती मोड़ के पास व खोडहा में घोला के रास्ते में बैरिकेडिंग की गयी है.
सात जगहों पर पार्किंग व्यवस्था : मेले में वाहनों की पार्किंग के लिए सात जगहों को चिह्नित किया गया है. मुड़मा बगीचा, विजय लाइन होटल, बरगड़ी रोड, सुरसा रानी बगीचा, सुरसा बाड़ी केंद्र, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ब्रांबे के सामने व मुड़मा मांडर के बीच लोग गाड़ी पार्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें