20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बैंक एजेंट बन खाते से 44 हजार उड़ाये

रांची : बैंक एजेंट बन कर नूर नगर, पुरानी रांची रोड नंबर-आठ निवासी मो शौकत के खाता से 44 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. निकासी जावेद अली नामक व्यक्ति द्वारा की गयी है. इस संबंध में मो शौकत ने कोतवाली थाना मेें प्राथमिकी दर्ज करायी है़ मो शौकत का कहना है कि […]

रांची : बैंक एजेंट बन कर नूर नगर, पुरानी रांची रोड नंबर-आठ निवासी मो शौकत के खाता से 44 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. निकासी जावेद अली नामक व्यक्ति द्वारा की गयी है. इस संबंध में मो शौकत ने कोतवाली थाना मेें प्राथमिकी दर्ज करायी है़
मो शौकत का कहना है कि एक प्रतिष्ठित बैंक के गाड़ीखाना शाखा से 10 अक्तूबर को फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को उस बैंक का एजेंट बताया.
बातचीत में तय हुआ कि मुझे दो लाख रुपये लोन दिलाया जायेगा़ मुझसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासबुक का कॉपी, दो फोटो व दो चेक देने को कहा गया. शाम को उसने फिर फोन किया और कहा कि आठ-दस दिनों में आपका लोन पास हो जायेगा.
उसके दूसरे दिन 11 अक्तूबर को मेेरे बैंक खाते से 44 हजार की निकासी का मैसेज मेरे मोबाइल पर आया.अगले दिन जब पासबुक अपडेट करवाया, तो पता चला कि किसी जावेद अली नामक व्यक्ति द्वारा मेरे खाते से निकासी की गयी है़
गौरतलब है कि है कुछ दिन पहले नरेंद्र सिंह होड़ा के भतीजा से लोन के नाम पर एक चेक लिया गया और उनके खाते से 90 हजार की निकासी कर ली गयी. वह निकासी भी किसी जावेद अली नामक व्यक्ति ने की थी. होड़ा के भतीजे की ओवरब्रिज के नीचे मोटर पार्टस की दुकान है. इस संबंध में उन्होंने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें