12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : निवेशकों के अनुसार क्षेत्र को करें विकसित : रघुवर

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं में सुधार करें. सरकार राज्य में निवेश के लिए उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दे रही है. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि राज्य में अधिक से अधिक निवेशक आयें. उन्होंने कहा कि राज्य में जहां कहीं भी नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं में सुधार करें. सरकार राज्य में निवेश के लिए उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दे रही है. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि राज्य में अधिक से अधिक निवेशक आयें. उन्होंने कहा कि राज्य में जहां कहीं भी नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, वहां बाउंड्री के किनारे पेड़ लगायें. सड़क, नाली की मरम्मत समय-समय पर कराते रहें.
मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) की निदेशक मंडल की बैठक कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए वैसे क्षेत्र ही विकसित करें, जहां निवेशकों की रुचि हो.
पतरातू में 222 व सोढा में 210 एकड़ जमीन को विकसित करने की मंजूरी
बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए पतरातू में 222 एकड़ व सोढा में 210 एकड़ भूमि को विकसित करने को मंजूरी प्रदान की गयी है.
साथ ही धनबाद में लेदर फुटवेयर पार्क के निर्माण, आइटी आदि के लिए भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, राजस्व व पथ सचिव केके सोन, उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे, जियाडा के सचिव सुनील सिंह, सतेंद्र कुमार व उदयभान नारायण सिंह समेत निदेशक मंडल के सदस्य उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें