22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान भारत योजना : झारखंड में 1367 मरीजों का हुआ इलाज

1.24 करोड़ रुपये इलाज में खर्च करने का दावा रांची : आयुष्मान भारत योजना आरंभ होने के एक माह के अंतराल में झारखंड में 1367 मरीजों का इलाज हुआ है. इनके इलाज पर 1.24 करोड़ रुपये खर्च होने का दावा किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने मंगलवार को योजना की […]

1.24 करोड़ रुपये इलाज में खर्च करने का दावा
रांची : आयुष्मान भारत योजना आरंभ होने के एक माह के अंतराल में झारखंड में 1367 मरीजों का इलाज हुआ है. इनके इलाज पर 1.24 करोड़ रुपये खर्च होने का दावा किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने मंगलवार को योजना की समीक्षा की, जिसमें यह आंकड़ा दिया गया. सचिव ने साहेबगंज जिले के प्रभारी सिविल सर्जन को उपलब्धि कम रहने पर फटकार भी लगायी. साहेबगंज में मात्र एक मरीज का ही इलाज योजना के तहत हुआ है. सबसे अधिक लाभुक रांची जिले के हैं. यहां 462 मरीजों का इलाज हुआ है.
योेजना के तहत राज्य भर में 465 अस्पतालों का निबंधन हो चुका है. इसमें 236 निजी अस्पताल और 224 सरकारी अस्पताल हैं. योजना में शामिल होने के लिए 490 अस्पतालों का आवेदन अभी लंबित है. सचिव ने सभी जिला स्तरीय कमेटी को पांच नवंबर तक हर हाल में जांच कर आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया है.
आरोग्य सोसाइटी में बहाली करने का निर्देश : आयुष्मान भारत में दावों के भुगतान के लिए झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी का गठन किया गया है.
अभी इसमें पांच से छह लोग ही हैं. सचिव ने कहा कि जितने भी मैन पावर की जरूरत है उनकी भर्ती विज्ञापन निकाल कर करें, ताकि योजना पर तेजी से काम हो सके. बताया गया कि मुख्यालय में लगभग 30 और अन्य जिलों समेत कुल 100 लोगों की बहाली सोसाइटी के लिए की जायेगी. बैठक में आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक दिव्यांशु झा, सह कार्यकारी निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें