Advertisement
रांची : अपराध की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार
रांची : रांची पुलिस ने अपराध की योजना बनाते लालपुर व बीआइटी ओपी क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें लालपुर थाना क्षेत्र के करम टोली के पास से राहुल कुमार उर्फ जेडी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से मेड इन यूएसए लिखा लोडेड पिस्टल मिला है. वहीं नेवरी विकास चौक […]
रांची : रांची पुलिस ने अपराध की योजना बनाते लालपुर व बीआइटी ओपी क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें लालपुर थाना क्षेत्र के करम टोली के पास से राहुल कुमार उर्फ जेडी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से मेड इन यूएसए लिखा लोडेड पिस्टल मिला है.
वहीं नेवरी विकास चौक स्थित मदन ढाबा के पीछे बीआइटी ओपी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने अपराध की योजना बना रहे हिंदपीढ़ी निवासी (मूल निवासी बड़कागांव, हजारीबाग) आरिफ खान उर्फ रिंकू खान व ओरमांझी थाना के इरबा करम टोली निवासी साबिर अंसारी को खदेड़ कर हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से एक लोडेड कट्टा, छह गोली, चार मोबाइल व एक काले रंग का बुलेट मोटरसाइकिल (जेएच 01 सीयू- 7291)बरामद किया गया है.
यह जानकारी सिटी डीएसपी प्राण रंजन व सदर डीएसपी दीपक पांडेय ने लालपुर थाना में आयोजित संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी. इस दौरान एसटीएफ डीएसपी भोला प्रसाद सिंह व लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह उपस्थित थे. तीनों अपराधियाें को जेल भेज दिया गया है.
लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाते हुए संदिग्ध रूप से करम टोली मेें घूम रहे है़ं उन्होंने टीम का गठन कर छापेमारी की और राहुल कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
इधर, 16 अक्तूबर को पुलिस को सूचना मिली कि मदन ढाबा में आपराधिक चरित्र के दो व्यक्ति आरिफ खान उर्फ रिंकू खान व साबिर अंसारी अपराध की योजना बना रहे हैं. दोनों नेवरी, चरिहूजीर व विकास विद्यालय इलाके में जमीन के कारोबार में लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement