Advertisement
रांची : डॉ कलाम व ज्ञानरंजन को दी गयी श्रद्धांजलि
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को कांग्रेस भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम व पूर्व सांसद ज्ञानरंजन की जयंती मनायी.इस दौरान दोनों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि मिसाइल मैन के नाम से चर्चित पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पूरी जिंदगी से हमें शिक्षा […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को कांग्रेस भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम व पूर्व सांसद ज्ञानरंजन की जयंती मनायी.इस दौरान दोनों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि मिसाइल मैन के नाम से चर्चित पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पूरी जिंदगी से हमें शिक्षा लेनी चाहिए. वे आम लोगों से सरलता के साथ मिलते थे. अपने जीवन के अंतिम क्षणों में भी उन्होंने कार्यों को ही महत्व दिया. स्व ज्ञानरंजन झारखंड अलग राज्य के लिए आंदोलन की अगुवाई करने वाले नेताओं में थे.
उन्होंने अलग राज्य की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाया. उन्होंने अपने जीवनकाल में कांग्रेस की मजबूती एवं झारखंडवासियों की समृद्धि के लिए संघर्ष किया. मौके पर प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ एम तौसिफ, डॉ विनोद सिंह, संजय पांडेय, ज्योति सिंह मथारू, अरुण श्रीवास्तव, जगदीश साहू, सलीम खान आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement