Advertisement
रांची : दिल्ली सीबीआइ ने चोरी मामले में मांगा सहयोग
रांची : पुरातात्विक कलाकृति की चोरी मामले में दिल्ली में दर्ज केस में जानकारी प्राप्त करने के लिए दिल्ली सीबीआइ ने झारखंड सीआइडी से मदद मांगी है. दिल्ली सीबीआइ की ओर से लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है. दिल्ली सीबीआइ ने झारखंड सीआइडी मुख्यालय के अधिकारियों को बताया है कि मामले में दिल्ली […]
रांची : पुरातात्विक कलाकृति की चोरी मामले में दिल्ली में दर्ज केस में जानकारी प्राप्त करने के लिए दिल्ली सीबीआइ ने झारखंड सीआइडी से मदद मांगी है. दिल्ली सीबीआइ की ओर से लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है.
दिल्ली सीबीआइ ने झारखंड सीआइडी मुख्यालय के अधिकारियों को बताया है कि मामले में दिल्ली के इस्ट पटेल नगर निवासी सुबोध दलाल और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. केस सुबोध दलाल के पास अवैध तरीके से दो पुरातात्विक कलाकृति होने को लेकर दर्ज किया गया था.
उन कलाकृतियों की चोरी किसी ऐतिहासिक स्थल से हुई होगी. पूछा गया है कि झारखंड में किसी पुरातात्विक स्थल से कलाकृति चोरी को लेकर किसी थाना में केस तो दर्ज नहीं हुआ है.
अगर केस दर्ज हुआ है और किसी संदिग्ध का नाम सामने आया हो या कोई पकड़ा गया हो तो इसकी जानकारी सीबीआइ को उपलब्ध करायी जाये. सीआइडी के अधिकारियों के मुताबिक सीबीआइ का पत्र मिलने के बाद संबंधित जिले के एसपी को अलर्ट कर दिया गया है. किसी जिले के थाने में ऐसा कोई मामला पहले से दर्ज तो नहीं, जिससे सीबीआइ को मामले में अधिक जानकारी प्राप्त हो सके इसके लिए थाने के पुराने रिकॉर्ड भी चेक किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement