इटकी /बेड़ो: झारखंड बने 13 वर्ष हो गये, किंतु राजनीतिक स्थिरता नहीं होने से विकास अवरुद्ध है. झारखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार हर सहायता के लिए वचनबद्ध है. मैं सिर्फ झारखंड का विकास चाहता हूं. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने सोमवार को बेड़ो में यह बात कही. श्री रमेश बारीडीह में आयोजित 24वें पड़हा जतरा सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे.
उन्होंने लोगों से नशापान त्यागने व बच्चों की शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया. सभा को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक गीताश्री उरांव, देवकुमार धान, डॉ दिवाकर मिंज व पड़हा संचालन समिति के संरक्षक विश्वनाथ भगत आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में पड़हा राजा बंधु दीवान,जगन्नाथ उरांव, जुगेश उरांव, सोहराई उरांव, संजय कुमार राय व कालीचरण प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे.
अध्यक्षता भीखा उरांव ने की. संचालन धनंजय कुमार राय व धन्यवाद ज्ञापन सिमोन उरांव ने किया. इससे पूर्व बेड़ो के दो अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को आदिवासियों का ऐतिहासिक पड़हा जतरा भारी बारिश के बीच संपन्न हो गया. दोनों जतरा स्थलों पर पड़हा निशान के साथ शोभायात्र निकाली गयी. पड़हा राजाओं को सम्मानित किया गया. लोगों के मनोरंजन के लिए नागपुरी गीत-संगीत कार्यक्रम भी हुआ. जतरा में हजारों लोग शामिल हुए.