28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पूजा पंडालों की बिजली दर में 34% का इजाफा

रांची : पूजा पंडालों को अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए 34 फीसदी अधिक दर पर भुगतान करना होगा. वर्ष 2017 की तुलना में इस वर्ष 33.05 से 34.16 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है. पूजा पंडालों को डोमेस्टिक-अरबन की श्रेणी में कनेक्शन दिया जायेगा. पंडालों को एक किलोवाट से लेकर चार किलोवाट तक लोड […]

रांची : पूजा पंडालों को अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए 34 फीसदी अधिक दर पर भुगतान करना होगा. वर्ष 2017 की तुलना में इस वर्ष 33.05 से 34.16 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है. पूजा पंडालों को डोमेस्टिक-अरबन की श्रेणी में कनेक्शन दिया जायेगा.
पंडालों को एक किलोवाट से लेकर चार किलोवाट तक लोड दिये जा रहे हैं. उनसे एकमुश्त राशि लोड के आधार पर ली जा रही है.चार किलोवाट के लोड पर 11993 रुपये लिये जा रहे हैं. पंडालों में मीटर भी लगाये जायेंगे. मीटर के अनुसार, डोमेस्टिक-अरबन की दर 5.50 रुपये प्रति यूनिट है. इससे डेढ़ गुना अधिक दर पर मीटर की रीडिंग की जायेगी. यानी 8.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल की की वसूली होगी.
रांची के अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि अस्थायी कनेक्शन में जो एकमुश्त राशि ली जा रही है, इसे मीटर रीडिंग के बाद समायोजित कर लिया जायेगा. ज्यादा होने पर पूजा पंडालों को भुगतान करना होगा, कम होने पर वितरण निगम पूजा पंडालों को राशि वापस कर देगा. उन्होंने बताया कि अभी कनेक्शन देने की प्रक्रिया चल रही है. गौरतलब है कि रांची में करीब 165 पूजा पंडाल हैं, जिन्हें कनेक्शन देना है. पूजा पंडालों को डोमेस्टिक उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि टैरिफ में इसका जिक्र नहीं है.
क्या है पंडालों के कनेक्शन की दर
लोड वर्ष 2017 वर्ष 2018 अंतर प्रतिशत
एक किलोवाट 2064 3083 33.05
दो किलोवाट 4008 6053 33.78
तीन किलोवाट 5952 9023 34.04
चार किलोवाट 7896 11993 34.16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें