पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम
दशहरा तक पदाधिकारी व पर्यवेक्षी पदाधिकारी को नहीं मिलेगा अवकाश
बहुत जरूरी होने पर उपायुक्त
और एसएसपी की अनुमति से ही मिल पायेगी छुट्टी
रांची : दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे रांची जिले में विशेष चौकसी बरतने के आदेश जारी किये हैं. इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गयी है. हर स्तर पर निगरानी रखी जायेगी.
रांची जिले में 153 दुर्गा पूजा पंडाल बनाये गये हैं. ऐसे में लगभग 300 से अधिक मजिस्ट्रेट की पंडालवार प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा लगभग 1000 से अधिक पुलिस बलों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. यह प्रतिनियुक्ति 16 से 20 अक्तूबर तक के लिए होगी.
जिला प्रशासन द्वारा जारी संयुक्त आदेश में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी पंडाल में भीड़ जमने न दी जाये. ध्यान रहे कि किसी भी दर्शनार्थी के साथ अभद्र या तैशपूर्ण व्यवहार नहीं करेंगे. संदिग्ध व्यक्ति व असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने काे कहा गया है.
थाना प्रभारियों को जुलूस का लाइसेंस जारी करने के निर्देश
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि 15 अक्तूबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में जुलूस का लाइसेंस निर्गत कर दें. किसी भी परिस्थिति में नये मार्ग का निर्धारण नहीं किया जायेगा. चार उप नियंत्रण कक्ष अलबर्ट एक्का, डोरंडा, सदर थाना व रातू थाना में बनाया गया है. इसमें तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. उपनियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम भी होगी.
बंद रहेंगी शराब दुकानें
दुर्गा पूजा के दौरान रांची जिले की सभी शराब दुकान बंद रहेंगी. इसे सहायक उत्पाद आयुक्त सुनिश्चित करेंगे. पूजा के दौरान विशेष अभियान चलाकर दुकान बंद करायें. इसके अलावा शरारती तत्वों व अफवाह फैलाने वालाें पर विशेष नजर रखने को कहा गया है.
जिले को 10 जोन में बांटा गया
पूजा के मद्देनजर रांची जिले को 10 जोन में बांटा गया है. इसमें जोनल पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दशहरा तक किसी भी पदाधिकारी व पर्यवेक्षी पदाधिकारी को अवकाश नहीं मिलेगा. बहुत जरूरी होने पर डीसी व एसएसपी की अनुमति के बाद अवकाश मिलेगा.
विसर्जन में मौजूद रहेंगे दंडाधिकारी
विसर्जन जुलूस को लेकर रांची के 10 तालाबों में भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. शहर के सभी तालाबों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रांची नगर निगम क्षेत्र में चार स्थलों पर प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. सभी विसर्जन स्थलों पर नाव, नाविक व गोताखोरों की व्यवस्था करने का निर्देश जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दिया गया है.
अधिकारियों का दूरभाष नंबर
अधिकारियों के नाम कार्यालय मोबाइल नंबर
उपायुक्त 2214001 9431708333
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची 2361172 9431706136
पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) 2200238 9431706138
नगर पुलिस अधीक्षक रांची 2200898 9431706137
पुलिस अधीक्षक यातायात 2206266 9431706140
अपर जिला दंडाधिकारी रांची 2214182 9431101954
अनुमंडल पदाधिकारी रांची 2208378 9431701700
अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू 06530-255200 9231107193
जिला नजारत उप समाहर्ता रांची 0000 9431706144
प्रभारी उप समाहर्ता कंपोजिट कंट्रोल रूम 2213022 2207784000
पुलिस नियंत्रण कक्ष रांची 100 2215855
सांप्रदायिक दुष्प्रचार करनेवालों व आपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस काे दें : डीजीपी
रांची : पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें शांति एवं सदभावना से दुर्गापूजा मनाने पर विमर्श किया गया. बैठक में रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों व प्रतिनिधियों के अलावा युवा दस्ता के सदस्य शामिल थे.
बैठक के दौरान डीजीपी ने दुर्गापूजा को शांति, सदभावना व आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए पुलिस के स्तर से की गयी तैयारियों के संबंध में पूजा समितियों के सदस्यों को जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा को शांति-पूर्वक, सामाजिक समरसता एवं सांप्रादायिक सौहार्द्र के साथ मनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. दशहरे के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा व्हाट्सएप या किसी भी तरीके से किसी तरह का कोई भी सांप्रदायिक दुष्प्रचार या आपराधिक गतिविधि की सूचना मिलने पर अविलंब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें.
दुकानदार और पूजा समितियां सीसीटीवी कैमरे लगाएं : डीजीपी ने रांची के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हाल के दिनों में हो रही घटनाओं के मद्देनजर सभी व्यवसायियों से उनकी दुकानों के सामने सीसीटीवी लगाने की अपील की.
उन्होंने सभी पूजा समितियों से अनुरोध किया कि वे अपने स्तर से भी सभी जगहों पर हाई रेज्युलेशन के सीसीटीवी कैमरे लगवायें. किसी ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा आपत्तिजनक गाने बजानेवाले या उदघोषणा करनेवालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. कहा कि सभी पूजा समितियों को युवा दस्ते में महिलाओं को भी शामिल करने के लिए उनकी सराहना की एवं युवा दस्ते से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की.
बैठक में ये लोग थे मौजूद : बैठक में डीजी मुख्यालय पीआर के. नायडू, एडीजी अभियान आरके मल्लिक, आइजी नवीन कुमार सिंह, शंभु ठाकुर, महानगर दुर्गापूजा समिति, रांची के अध्यक्ष रामधन वर्मन, राजन वर्मा, रवींद्र वर्मा, भास्कर वर्मा, विनोद सिंह, उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, प्रकाश साहू, सूर्या साहू, सागर कुमार, ओम सिंह, राजकिशोर, दिलीप कुमार, प्रदीप राय, बबलू कुमार, रोहन सिंह, आकाश कुमार, प्रथम चौबे, वेद प्रकाश के अलावा युवा दस्ता (महिला) की आरुषि वंदना, युवा दस्ता के बादल सिंह, अर्जुन उरांव, प्रकाश चंद्र सिन्हा, संदीप कुमार राय, इंद्रजीत सिंह, राहुल देव वर्मन, ग्रामीण दुर्गापूजा समिति के तपेश्वर केशरी व वीरेंद्र साहू उपस्थित थे.
युवा सुरक्षा वाहिनी के 300 सदस्य रखेंगे नजर
रांची : जिला प्रशासन के साथ युवा सुरक्षा वाहिनी की प्रशिक्षण बैठक लाइन टैंक रोड स्थित पुलिस एसोसिएशन के हॉल में हुई. बैठक की अध्यक्षता वाहिनी के अध्यक्ष ओम वर्मा ने की. इस दौरान वाहिनी के सभी सदस्यों ने दुर्गा पूजा के दौरान जिला प्रशासन को पूरा सहयोग देने में तत्पर रहेंगे.
ओम वर्मा ने वाहिनी के सभी सदस्यों को दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल संचालन व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिशा निर्देश भी दिया. वाहिनी के 300 सदस्य असामाजिक तत्वों पर पूजा पंडालों में नजर रखेंगे.
बैठक में शराब बंदी अभियान के लिए
केंद्रीय सरना समिति के महिला शाखा को सम्मानित किया गया. साथ पूजा के दौरान भी अभियान में तेजी लाने की बात कही गयी. बैठक में जितेंद्र सिंह पटेल, रामरतन, रवि मुंडा, अभिषेक, बंटी यादव, सुनील यादव, विजय राज, रवि वर्मा, विक्की वर्मा, सुमित लोहरा, हर्ष, अमित, प्रकाश, भोला, प्रिंस , केंद्रीय सरना समिति के जगलाल पाहन, शोभा कच्छप शामिल थे.
दुर्गा पूजा के मद्देनजर बिजली शट डाउन बंद : महाप्रबंधक
रांची : दुर्गा पूजा के मद्देनजर बिजली विभाग ने बिजली का शट डाउन लेना बंद कर दिया है. रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि पूजा की अवधि तक उपभोक्ताओं को अनवरत बिजली मिलेगी. सिर्फ आवश्यक होने या स्थानीय मरम्मत के दौरान थोड़ी देर के लिए बिजली बंद हो सकती है. विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिये गये हैं. महाप्रबंधक ने कहा कि पूजा के दौरान बिजली कनेक्शन लेने से लेकर अन्य किसी भी तरह की कोई समस्या हो, तो संबंधित अधिकारियों से मिलकर अविलंब अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं. अधिकारी हर पूजा पंडाल में घूम रहे हैं. हमलोगों के पास जो भी शिकायतें आ रही हैं, उसका निदान िकया जा रहा है.